अपराध के खबरें

प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ० मनीष कुमार ने न्यूरो रोग से ग्रसित २५ रोगियों का मुफ्त में किया ईलाज

 राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के गोही गाँव के मूलनिवासी, राष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ० मनीष कुमार जी ने अपने सामाजिक सेवा का निर्वहन करने के क्रम में प्रख्यात हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ०वी०के०मिश्रा जी क्लिनिक में पुर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत न्यूरो रोग से ग्रसित २५ से अधिक रोगियों का निःशुल्क उपचार किया एवं आवश्यक परामर्श दिए। शल्य चिकित्सा हेतु ३ रोगियों को दिल्ली में सस्ती व्यवस्था का आश्वासन दिया। इस सामाजिक कार्यक्रम में युवा समाजसेवी एवं लोकनेता वरुणेश विजय की भूमिका सराहनीय रही। उपस्थित भाजपा नेता सूरज मंडल, भूतपुर्व मुखिया प्रो० मदन ठाकुर एवं फीजियोथेरापिस्ट जितेश कुमार ने इस प्रयास की हार्दिक प्रशंसा की और डॉ० मनीष कुमार जी से आगे भी अपनी सेवा देते रहने की अपेक्षा जताई। ज्ञात हो कि समस्तीपुर जिले में न्यूरो रोग के विशेषज्ञ न होने के कारण यहाँ से रोगियों को पटना अथवा दिल्ली जाना पड़ता है। 

live