संवाद
पटना(मिथिला हिन्दी न्यूज)। युग क्रांति दल (जनतांत्रिक) के केन्द्रीय संस्थापक प्रधानमहासिव राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस प्रतिनिधि को एक भेंटवार्ता में केन्द्र और राज्य सरकार की कार्यशैली की भर्त्सना करते हुऐ कहां की आज देश की राज्य या केन्द्र सरकार और उसके सभी तंत्र नाकामयाब हो चुका हैं।जनप्रतिनिधियों एंव राज्य के सत्तासीन राजनेताओं की कार्यशैली के कारण राज्य के ग्रामीण इलाकों में सरकार द्वारा संचालित जन विकासात्मक योजनाएं मूलरुप से पूर्णरुपेण धरातल पर साकार नहीं हो पा रहा है। क्योंकि धरातलीय कार्य पूर्णतया होता नहीं और कागजात पर हरेक योजना पूर्ण दिखाया जाता है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के चैनल वाले भी इनके कदमों से कदम मिला कर चल रहे है जिसके कारण देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अक्षुण्य होते जा रहा है और भ्रष्टाचार को और बढ़ावा मिलने लगा है।जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है।लेकिन किसी भी सरकारी तंत्र या जन - प्रतिनिधियों की कानों में जूं नहीं रेंग रहा है।
आगे कहा की बिहार सरकार द्वारा संचालित सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना का तो बुरा हाल है।आपको बतादे की समस्तीपुर, खानपुर, वारिसनगर, मोहनपुर कल्याणपुर, विभूतिपुर सिंघिया,इत्यादि प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाके के कितने पंचायत में तो ऐ योजना का श्रीगणेश भी नहीं हुआ है।जिससे ऐसा लगता है कि राज्य के अन्य जिले सहित समस्तीपुर जिला में सात निश्चय योजना कहीं कहीं कागज के पन्नों पर ही संचालित किया जा रहा है ।इसकी केन्द्र सरकार सीबीआई जांच अगर शुरू करती है तो अरबों रुपयों की राजस्व गबन का मामला सामने आ सकता है।