राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार
समस्तीपुर( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जुलाई माह के अंतिम दिन समस्तीपुर रेल मण्डल के “मंथन” सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मण्डल से कुल 04 कर्मियों को माह में सर्वोत्तम काम के लिए “मैन ऑफ द मंथ” पुरस्कार से नवाजा गया। डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने यांत्रिक/पावर से अमित कुमार (लोको पायलट, समस्तीपुर), कार्मिक से आनंद कुमार वर्मा (कार्याधी, समस्तीपुर), संकेत एवं दूरसंचार से रामाश्रय बारी (एमसीएम, समस्तीपुर) एवं वाणिज्य विभाग से चन्द्र किशोर यादव (टीआई, दरभंगा) को पुरस्कार देते हुए अपने सम्बोधन में कहा की हमारे ऐसे कर्मियों की बदौलत ही हमारा भारतीय रेल भारतवर्ष की सबसे बड़ी परिवहन व्यस्व्स्था बनी हुई है। इससे पहले मण्डल से सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 32 कर्मियों को उनके सभी प्रकार का भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही कर दिया गया। सामान्य श्रेणी में सेवानिवृत होने वाले कुल 27 कर्मियों के बीच कुल 7,87,43,188 रुपए एवं असामान्य श्रेणी में सेवानिवृत होने वाले कुल 05 कर्मियों के बीच 90,07,311 रुपए चेक के माध्यम से उनके अकाउंट में स्थानांतरित कर दिये गए। मौके पर सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह के साथ रेल के कई अधिकारी एवं यूनियन प्रतिनिधियों में ईसीआरकेयू से सुशील झा, केके मिश्रा एससी/एसटी रेल एसो से लालबाबू राम, उमेश रजक सहित कई रेलकर्मी उपस्थित थे।
समस्तीपुर( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जुलाई माह के अंतिम दिन समस्तीपुर रेल मण्डल के “मंथन” सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मण्डल से कुल 04 कर्मियों को माह में सर्वोत्तम काम के लिए “मैन ऑफ द मंथ” पुरस्कार से नवाजा गया। डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने यांत्रिक/पावर से अमित कुमार (लोको पायलट, समस्तीपुर), कार्मिक से आनंद कुमार वर्मा (कार्याधी, समस्तीपुर), संकेत एवं दूरसंचार से रामाश्रय बारी (एमसीएम, समस्तीपुर) एवं वाणिज्य विभाग से चन्द्र किशोर यादव (टीआई, दरभंगा) को पुरस्कार देते हुए अपने सम्बोधन में कहा की हमारे ऐसे कर्मियों की बदौलत ही हमारा भारतीय रेल भारतवर्ष की सबसे बड़ी परिवहन व्यस्व्स्था बनी हुई है। इससे पहले मण्डल से सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 32 कर्मियों को उनके सभी प्रकार का भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही कर दिया गया। सामान्य श्रेणी में सेवानिवृत होने वाले कुल 27 कर्मियों के बीच कुल 7,87,43,188 रुपए एवं असामान्य श्रेणी में सेवानिवृत होने वाले कुल 05 कर्मियों के बीच 90,07,311 रुपए चेक के माध्यम से उनके अकाउंट में स्थानांतरित कर दिये गए। मौके पर सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह के साथ रेल के कई अधिकारी एवं यूनियन प्रतिनिधियों में ईसीआरकेयू से सुशील झा, केके मिश्रा एससी/एसटी रेल एसो से लालबाबू राम, उमेश रजक सहित कई रेलकर्मी उपस्थित थे।