अपराध के खबरें

श्रावणी मेला के अवसर पर भारतीय रेल श्रद्धालुओं के लिए 08 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी विभिन्न रेल मंडलों में


राजेश कुमार वर्मा


संवाद (मिथिला हिन्दी न्यूज) । पूर्व मध्य रेल मंडल के हाजीपुर रेल मुख्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्रावणी मेला के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा इस अवसर पर विभिन्न रेल मंडलों से आठ जोड़ी " श्रावणी मेला स्पेशल " ट्रेन परिचालन करने की बात कही है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहां है कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।इसी क्रम में श्रावणी मेला अवधि के दौरान पटना से गया के लिए , गया से जसीडीह के लिए (भाया पटना ) , आसनसोल और पटना, रांची, मुजफ्फरपुर एंव सहरसा से भागलपुर के लिए (वाया मुंगेर - सुल्तानगंज), गोरखपुर से देवघर तथा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।इसके साथ ही दानापुर - साहेबगंज इंटरसिटी, जिसका परिचालन सोमवार से शनिवार तक किया जाता है , का परिचालन मेला अवधि के दौरान मनकट्ठा स्टेशन पर ठहराव के साथ रविवार को भी परिचालन किया जाएगा।इसके साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का 02 मिनट के लिए ठहराव का आदेश पारित किया गया है । ट्रेनों के ठहराव और परिचालन 03511/03512 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 17 जुलाई से 14 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को परिचालन की जाएगी।इसके साथ ही गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल - पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 17 जुलाई से 14 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 22.55 बजे पटना पहुचेगी वही वापसी में गाड़ी संख्या 03512 पटना - आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 17 जुलाई से 14 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को पटना से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 07.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी।इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 04 ,द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 04 एंव एस. एल. आर. के 02 कुल 10 डब्बे कोच है ।वही दुसरी गाड़ी संख्या 03652/03651 गया - जसीडीह श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल गया और जसीडीह ( पटना ) के बीच 16 जुलाई से 15 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलायी जाऐगी । जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 03652 गया - जसीडीह श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से 14 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार एंव बुधवार को गया से 20.55 बजे खुलकर 23.50 बजे पटना पहुंचेगी एंव यहां से 00.10 बजे खुलेगी जो 05.50 बजे जसीडीह पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 03651 जसीडीह - गया श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 17 जुलाई से 15 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार एंव गुरुवार को जसीडीह से 07.30 बजे खुलकर 14.40 बजे पटना पहुंचेगी एंव पटना से 14.50 बजे खुलकर 17.50 बजे गया पहुंचेगी।इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 12 एंव एस. एल. आर. के 02 कोच कुल 14 कोच है। तीसरी गाड़ी संख्या 03297/03298 पटना - गया - पटना श्रावणी मेला एक्सप्रेस स्पेशल रोजाना स्पेशल ट्रेन पटना और गया के बीच 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलायी जाएगी।जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 03297 पटना - गया श्रावणी मेला एक्सप्रेस स्पेशल 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन पटना जं० से 10.30 बजे खुलकर 13.00 बजे गया पहुंचेगी वापसी में 03298 प्रतिदिन गया से 14.00 बजे खुलकर 16.20 बजे पटना जं० पहुंचेगी। इस कोच में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 ,शयनयान श्रेणी के 04, सामान्य श्रेणी के 07 एंव एस. एल. आर. के 02 कुल 16 कोच है। चौथी गाड़ी संख्या 05583/05584 सहरसा - भागलपुर - सहरसा श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन सहरसा और भागलपुर के बीच मुंगेर के रास्ते 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलायी जाएगी ।जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05584 सहरसा - भागलपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल 16 जुलाई से 15 अगस्त तक सहरसा से प्रतिदिन 07.00 बजे खुलकर 10.17 बजे सुल्तानगंज एंव 11.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी वापसी में गाड़ी सं० 05583 भागलपुर - सहरसा श्रावणी जनसाधारण स्पेशल भागलपुर से 12.15 बजे खुलकर 12.38 बजे सुल्तानगंज एंव 16.35 बजे सहरसा पहुंचेगी।इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 10 एंव एस.एल.आर . के 02 कोच सहित कुल 12 कोच है। पांचवीं गाड़ी संख्या 05272/05271 मुजफ्फरपुर - भागलपुर - मुजफ्फरपुर श्रावणी जनसाधारण स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बीच मुंगेर एंव सुल्तानगंज के रास्ते 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलायी जाएगी ।जानकारी के अनुसार गाड़ी सं० 05272 मुजफ्फरपुर - भागलपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन 12.00 बजे खुलकर 18.45 बजे सुल्तानगंज एंव 20.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी सं० 05271 भागलपुर - मुजफ्फरपुर स्पेशल भागलपुर से 22.15 बजे खुलकर 22.40 बजे सुल्तानगंज रूकते हुए अगले दिन 04.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 10 एंव एस.एल.आर. के 02 कुल 12 कोच है।वहीं छठी गाड़ी 03235/03236 दानापुर - साहिबगंज- दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल साप्ताहिक 13235/13236 दानापुर - साहिबगंज - दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जिसका परिचालन सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक किया जाता हैं का परिचालन मेला अवधि के दौरान रविवार को भी किया जाएगा।मेला अवधि के दौरान प्रत्येक रविवार अर्थात 21 एंव 28 जुलाई तथा 04 एंव 11 अगस्त को यह ट्रेन 03235/03236 नम्बर से 13235/13236 दानापुर - साहेबगंज - दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव एंव समय से परिचालित की जाएगी।
इसके साथ ही 033235/03236 श्रावणी मेला स्पेशल का मनकट्ठा स्टेशन पर भी ठहराव प्रदान किया गया है।गाड़ी सं० 03236 स्पेशल ट्रेन 08.13 बजे मनकट्ठा पहुंचकर 08.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी जबकि गाड़ी सं० 03235 श्रावणी मेला स्पेशल 19.16 बजे मनकट्ठा पहुंचकर 19.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।सातवीं गाड़ी संख्या 05010/05009 गोरखपुर - देवघर - गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन गाड़ी संख्या 05010 गोरखपुर - देवघर - श्रावणी स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 15 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रतिदिन 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.58 बजे सुल्तानगंज रूकते हुऐ 14.30 बजे देवघर पहुंचेगी।वही वापसी में गाड़ी सं० 05009 देवघर - गोरखपुर श्रावणी स्पेशल प्रतिदिन देवघर से 16.40 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ।वही आठवीं गाड़ी सं० 08611/08612 रांची - भागलपुर - रांची श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में दो बार गाड़ी संख्या 08611 रांची - भागलपुर स्पेशल 15 जुलाई से 07 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार एंव बुधवार को रांची से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी वहीं वापसी में गाड़ी सं० 0861 भागलपुर - रांची मेला स्पेशल 16 जुलाई से 08 अगस्त तक मंगलवार एंव गुरुवार को भागलपुर से 14.20 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे रांची पहुंचेगी।इस ट्रेन में कुल कोच शयनयान श्रेणी के 07 सामान्य श्रेणी के 06 एंव एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 15 कोच है।
आगे श्री कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है की मेला के दौरान जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव समयावधि बढ़ाया गया है ।मेला अवधि के दौरान गाड़ी सं० 12305/06 कोलकाता राजधानी , 12273/ 74 दूरंतों एक्सप्रेस , 12023/024 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस , 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस , 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रूकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन जिनका ठहराव अवधि 05 मिनट से कम है ,उसे बढ़ाकर 05 मिनट किया गया है वहीं सुल्तानगंज स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का 02 मिनट का ठहराव मेला अवधि के दौरान 12253 यशवंतपुर -भागलपुर अंग एक्सप्रेस साप्ताहिक का आगमन 07.44 प्रस्थान 07.46 ,गाड़ी संख्या 12254 भागलपुर - यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस साप्ताहिक आगमन 13.51 व प्रस्थान 13.53 , गाड़ी सं० 13423 भागलपुर - अजमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक का आगमन 16.48 व प्रस्थान 16.50 बजे, गाड़ी सं० 13429 मालदा टाउन - आनंद विहार एक्सप्रेस साप्ताहिक का आगमन 13.17 व प्रस्थान 13.19 , आनंद विहार - मालदा टाउन एक्सप्रेस साप्ताहिक का आगमन 13.17 व प्रस्थान 13.19 बजे के साथ ही गाड़ी सं० 15619 गया - कामख्या एक्सप्रेस साप्ताहिक का आगमन 18.04 व प्रस्थापन 18.06 बजे वहीं 15620 कामख्या - गया एक्सप्रेस साप्ताहिक का आगमन 00.19 बजे व प्रस्थान 00.21 निर्धारित किया गया है।इसके साथ ही मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 73426 किउल - जमालपुर डेमू का परिचालन विस्तार सुल्तानगंज तक किया गया है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live