राजेश कुमार वर्मा/धर्मविजय गुप्ता
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के मौरकाही गांव निवासी नंदे यादव के पुत्र सियाराम यादव की सफलता से बुद्धिजीवियों व छात्र- छात्राओं में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है । उन्होंने मैट्रिक कि पढ़ाई कृष्णा हाई स्कूल समस्तीपुर पास किया। इंटरमीडिएट बिहार बोर्ड,व बी टेक एवं इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल की।जब हमारे संवाददाता उनसे मिले और उनकी सफलता का कारण जाना चाहे तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरे सफलता के पीछे मेरे बड़े भैया राजाराम यादव, दयाराम यादव, चाचा बालेश्वर यादव,एबं रामचंद्र यादव ने हमे अपने पथ निरंतर आगे बढने के साथ हमें मार्गदर्शन देते रहे एवं रंजीत रमन, भाई सुदर्शन यादव,ने भी हमें उर्जा देते रहे। जिसके वजह से आज मै इस मुकाम तक पहुंच पाया। वही इस अवशर पर बधाई देने बालों में दिनेश यादव, रामचंद्र यादव, गुड्डू यादव, निरंजन यादव, किशन यादव ,सुशील यादव ,एवं जनप्रतिनिधि से लेकर सांसद प्रतिनिधि कफील अहमद ने बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे बिहार में मेरिट की कमी नहीं है बशर्ते विद्यार्थी पढ़ाई को पढ़ाई की तरह समझे ना की सिर्फ सर्टिफिकेट के लिए पढ़ाई करें इस मौके पर बधाई देते हुए कंकालीपुर निवासी डीएसपी विजय कुमार झा के इकलौते पुत्र निशांत कुमार ने सातवीं से 62 वी बीपीएससी की परीक्षा में एक बार फिर सफल होकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के मौरकाही गांव निवासी नंदे यादव के पुत्र सियाराम यादव की सफलता से बुद्धिजीवियों व छात्र- छात्राओं में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है । उन्होंने मैट्रिक कि पढ़ाई कृष्णा हाई स्कूल समस्तीपुर पास किया। इंटरमीडिएट बिहार बोर्ड,व बी टेक एवं इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल की।जब हमारे संवाददाता उनसे मिले और उनकी सफलता का कारण जाना चाहे तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरे सफलता के पीछे मेरे बड़े भैया राजाराम यादव, दयाराम यादव, चाचा बालेश्वर यादव,एबं रामचंद्र यादव ने हमे अपने पथ निरंतर आगे बढने के साथ हमें मार्गदर्शन देते रहे एवं रंजीत रमन, भाई सुदर्शन यादव,ने भी हमें उर्जा देते रहे। जिसके वजह से आज मै इस मुकाम तक पहुंच पाया। वही इस अवशर पर बधाई देने बालों में दिनेश यादव, रामचंद्र यादव, गुड्डू यादव, निरंजन यादव, किशन यादव ,सुशील यादव ,एवं जनप्रतिनिधि से लेकर सांसद प्रतिनिधि कफील अहमद ने बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे बिहार में मेरिट की कमी नहीं है बशर्ते विद्यार्थी पढ़ाई को पढ़ाई की तरह समझे ना की सिर्फ सर्टिफिकेट के लिए पढ़ाई करें इस मौके पर बधाई देते हुए कंकालीपुर निवासी डीएसपी विजय कुमार झा के इकलौते पुत्र निशांत कुमार ने सातवीं से 62 वी बीपीएससी की परीक्षा में एक बार फिर सफल होकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया।