अपराध के खबरें

16 घंटे बाद तक लोगों को नही मिली बिजली सरकारी बिजली मिस्त्री को पैसे नहीं देने की वजह से लोगों का बिजली आपूर्ति रहा बाधित


राजेश कुमार वर्मा/धर्मविजय गुप्ता

 समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर जिले के सतमलपूर पंचायत अंतर्गत टोला पर मिथिला दूध उत्पादक समिति के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से बिजली का दो पोल पूर्णरुपेण से क्षतिग्रस्त हो गया। आपको बताते चलें कि सतमलपुर टोला पर मिथिला दूध उत्पादन समिति संघ के निकट रात्री के तीन बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बिजली का पोल पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया। तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा फोन पर विभागीय पदाधिकारी जूनियर इन्जीनियर, विधूत एसडीओ, एवं विधूत विभाग के बिजली मिस्त्री मुन्ना शर्मा को दिया गया। जिसके बाद विभागीय पदाधिकारी के द्वारा स्थानीय सरकारी बिजली मिस्त्री मुन्ना शर्मा को घटना से अवगत कराया गया । घटनास्थल पर मुन्ना शर्मा के पहुंचने के बाद 11000 तार में लटके हुए इंसुलेटर को खोल कर हटा दिया गया,और लाईन बन्द कर दिया गया।जब 16 घंटे बाद भी लाईन नही चालू किया गया तो ग्रामीणों ने पुन: स्थानीय बिजली मिस्त्री मुन्ना शर्मा को पोल गाड़कर लाईन चालू करवाने को कहा जिसके बाद मिस्त्री द्वारा पोल खड़ा करने के नाम पर प्रति पोल 5000 की मांग की जाने लगी नहीं देने पर वहां का काम बाधित कर दिया गया। पुन: बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा लाइन चालू कराने की मांग बार-बार की जाने लगी लेकिन पदाधिकारी के कहने के बावजूद भी बिजली मिस्त्री मुन्ना शर्मा के द्वारा अनसुनी किया जाने लगा। तब जाकर स्थानीय उपभोक्ताओं ने मुन्ना शर्मा के कहे जाने पर ग्रामीणों के द्वारा गाड़ी भाड़ा एकजुट कर दो पोल की व्यवस्था की गई लेकिन बिजली मिस्त्री मुन्ना शर्मा मौके पर नहीं पहुंचे किसी तरह ग्रामीणों ने खुद दो पोल गड़वाने का काम किया जिसके बाद भी लाइन नहीं चालू कराया गया है आखिर कब तक लोग बिजली विभाग के लापरवाही से परेशान होते रहेंगे आपको यह भी बता दूं की 11000 का तार मेन रोड के बीचो बीच काफी नीची लटकी हुई है जहां से बड़ी ट्रकों को पास कराए जाने पर तार पूर्ण रूप से ट्रक के उपर लगे बल्ले में फंस जाता है जिसे ट्रक कंडक्टर के द्वारा किसी बांस बल्ले की सहारा से ऊपर कर गाड़ी पास कराया जाता है अगर समय रहते बिजली विभाग के कर्मचारी ऐसी घटिया सोच रखने वाले मिस्त्री पर कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में कहीं ना कहीं प्रतिदिन बिजली से लोगों कि मौत होती रहेगी और सरकार अनुदान बांटते बांटते थकते नजर आएंगे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live