राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इम्प्लाईज़ एसोसिएशन की बैठक शनिवार को एसोसिएशन के डीआरएम कार्यालय स्थित कार्यालय भवन में मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 19 जुलाई को केन्द्रीय कमिटी, नई दिल्ली के निर्देशानुसार रेलवे में निगमीकरण के विरोध में स्थानीय डीआरएम कार्यालय एवं यांत्रिक कारख़ाना पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की यह देशव्यापी आंदोलन होगा और पूरे भारत में सभी रेलों में अपने-अपने मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर निगमीकरण के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की जाएगी। जिस प्रकार से आउटसोर्सिंग के बहाने रेल को निजी हाथों में सौंपने की साजिश हो रही है, उसे हर हाल में विफल किया जाएगा। मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने कहा की भारतीय रेल न केवल इस देश की परिवहन व्यवस्था की रीढ़ है, अपितु यह देश की आन, बान और शान का प्रतीक भी है, हम किसी भी हाल में इसे निजी हाथों में नहीं जाने देंगे। मण्डल कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा की आगामी 19 जुलाई का यह विरोध प्रदर्शन न केवल ऐतिहासिक साबित होगा बल्कि सरकार को इस बात के लिए भी बाध्य करेगा की रेल को राष्ट्रीय संपत्ति ही रहने दे साथ ही निगमीकरण और बेहतर परिणाम की आड़ में व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने का जो कुत्सित प्रयास किया जा रहा है, उसे हम हर हाल में विफल करेंगे। मौके पर रमेश कुमार राम, संजय कुमार राम, मन्नीलाल मण्डल, नवल कुमार, आलोक आनंद, मोहन राम, लक्ष्मी राम, विकाश कुमार, समस्तीपुर मुख्यालय शाखा अध्यक्ष अर्जुन कुमार समेत अनेकों रेलकर्मी उपस्थित थे।