रौशन कुमार सिंह, शिवम कुमार, राजू कुमार राजेश कुमार वर्मा अब्दुल कादिर मिथिला हिन्दी न्यूज टीम
सीतामढ़ी / मधुबनी /दरभंगा /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)।
सीतामढ़ी के तस्वीर |
दरभंगा सड़कों का हाल |
समस्तीपुर के सड़कों का हाल |
मधुबनी के सड़कों का हाल |
इस सुहाना मौसम से किसान पर इस कदर छाया की किसान प्रकृति के प्रति फुले नहीं समा रहे है, परन्तु गली एवं मुहल्ले का ऐसा हाल है कि आप को इस विकास के दौर में भी ऐसा सड़क का हाल भी देखने योग्य मिलेगा । मनसा नगर ताजपुर मोतीपुर पंचायत का वार्ड संख्या 01 अग्रवाला टोला शिव मंदिर सड़क का है। स्थानीय कई लोगों की मानें तो सावन का पर्व महीना आ रहा है। यहां शिव मंदिर पर सावन में पुजा एवं जलाभिषेक होता है। फिर भी ग्राम प्रधान से लेकर प्रखंड पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी तक का ध्यान नहीं है, कई बार जल जमाव के कारण अप्रिय घटना भी हो चुकी है। यही हाल नीम चौक से शंकर टाकीज होते हुए एन एच 28 में मिलने वाली सड़क (शंकर टाकीज) रोड का भी यही हाल बना हुआ है। तो सीतामढ़ी शहर का मुख्य सड़क मेहसौल चौक से स्टेशन रोड, डुमरा रोड, जानकी स्थान-रीगा पथ कोट बाजार, मिरचाई पट्टी, वसुश्री चौक के समीप के मोहल्ले, जयप्रकाश पथ, लोहरपट्टी, आदर्श नगर, प्रताप नगर आदि इलाके में जलजमाव होने लगा है। मुहल्ले का नाला जाम रहने से सड़कों पर जलजमाव का नजारा बना रहता है।दरभंगा में बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उपर से नगर निगम द्वारा नाले से निकालकर सड़क किनारे रखा गया कचरा पानी के कारण सड़कों पर पसर गया. इससे आवागमन में और परेशानी हुई. नगर निगम कार्यालय के निकट, लक्ष्मीसागर,गांधीनगर कटरहिया, पुरानी मुंसिफी, बलभद्रपुर, न्यू बलभद्रपुर, लहेरियासराय गुदरी, सैदनगर, भीगो, कादिराबाद, कटहलबाड़ी आदि मुहल्ले में जल जमाव की स्थिति बन गयी. मधुबनी में हल्की बारिश के साथ ही डीआरडीए कार्यालय परिसर, अनुमंडल कार्यालय, अस्पताल परिसर, वाट्सन स्कूल परिसर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इन स्थलों पर नाला का अभाव बना हुआ है। नगर भवन के प्रवेश द्वार, वाट्सन विद्यालय के प्रवेश द्वार के अलावा गंगासागर चौक से मालगोदाम चौक जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या बन गई है। शंकर चौक, गोशाला रोड, लोहापंट्टी, कोर्ट परिसर, किशोरी लाल चौक, आरके कालेज चौक, स्टेडियम रोड हनुमान नगर कालोनी, विनोदानंद झा कालोनी, लोहरसारी चौक, बाबूसाहब चौक सहित अन्य क्षेत्रों में जगह-जगह जलजमाव का नजारा देखा जा सकता है।