राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर राष्ट्रीय सेवा योजना, समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के तत्वावधान में मंगलवार को स्वच्छ भारत-समर इटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन् महाविद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ मीना प्रसाद ने की। इस अवसर पर डॉ प्रसाद ने कहा कि हमारे व्यवहारिक जीवन में स्वच्छता काफी जरूरी है। हमें अपने आस-पास के जगहों को हमेशा साफ रखना चाहिए, क्योंकि स्वच्छता में ही भगवान का निवास है। खासकर महाविद्यालय परिसर एवं गोद लिए मुशहरी टोला को साफ सफाई एवं प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने पर विशेष रूप से जोर दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वंयसेवकों ने अपने अपने हाथों में झाडू लेकर पूरे महाविद्यालय परिसर की सफाई किया। उसके बाद सभी स्वंयसेवक डॉ मुकुन्द कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं डॉ गौतम कुमार, कार्यक्रम सहायक के संयुक्त नेतृत्व में जितवारपुर निजामत के मुशहरी टोला में जाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। स्वंयसेवकों की टीम मुलायम सिंह यादव तथा मनीष कुमार के साथ काफी उत्साहित होकर कार्यक्रम में भाग लिया। मुशहर बस्ती में सभी बच्चों को इकट्ठा कर स्वच्छता के प्रति बच्चों को स्वंयसेवकों द्वारा जागरूक किया गया एवं सभी के बीच साबुन का वितरण किया गया। साथ ही सभी बच्चों के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम सहायक एवं स्वंयसेवक में गली टोलों की सफाई किया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ एसएन तिवारी, संजीव कुमार सिंह, दीपक कुमार, योगेन्द्र राय, संतोष कुमार, अमरजीत कुमार, डॉ अभय कुमार, डॉ शशि भूषण कुमार शशि, डॉ बलबन्त समेत सभी शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे। स्वंयसेवकों में मुलायम सिंह यादव(छात्र प्रतिनिधि), सुमित कुमार, राजीव कुमार, चन्दन कुमार, राजू कुमार, संजीत कुमार, आतीश कुमार, चन्दन कुमार चंन्दू, अभिषेक कुमार, नवीन कुमार, संजय कुमार, उमाशंकर पंडित, कुन्दन कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, अमलेश कुमार समेत लगभग 75 स्वंयसेवकों ने काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को पूर्णरूपेण सफल बनाया। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा