राजेश कुमार वर्मा/धर्मविजय गुप्ता
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के पचवारा गांव के रहने वाले 200 दलित परिवार विगत कई सालों से सड़कों की समस्या को लेकर कैद की जिंदगी जीने को विवश है अंचल से लेकर जिला प्रशासन तक लगाया न्याय की गुहार ।
यहां रह रह रहे दलित परिवारों का बताना है कि हमारे पूर्वज विगत कई सालों से यहां मकान बनाकर रह रहे हैं लेकिन सड़क पर जाने के लिए एक जमींदार के खेत से होकर जाना पड़ता है जमींदार के द्वारा हम लोगों को रास्ता नहीं दिया जा रहा है किसी की तबीयत खराब हो जाती है या किसी की मौत हो जाती है तो सबको सड़क तक ले जाने के लिए उचित मुआवजा देना पड़ता है कोई भी सामान लाने के लिए उनके खेत होकर रिक्शा ठेला लाने लाने की वजह से भी मुआवजा देना पड़ता है इसकी शिकायत हम लोगों ने अंचल अधिकारी से लेकर जिला प्रशासन तक किया लेकिन किसी ने दलित की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया । नतीजा दलित परिवार अपने बाल बच्चों के साथ एक अदद रास्ता के लिए कैद की जिंदगी जीने को विवश है वहीं सभी जगह से न्याय की गुहार लगाते लगाते निराश हो चुके यह दलितों के सामने अब कुछ नहीं दिख रहा है वहीं यह सभी दलित परिवार एकजुट होकर सड़कों की समस्या को लेकर आत्महत्या करने का ऐलान कर दिया है अब देखना लाजमी है कि जिला प्रशासन इनके लिए क्या कदम उठाती है । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा