संवाद
बिहार के दो सांसद ने मिथिलांचल के विकास के लिए लोकसभा में अपनी अवाज को बुलंद किया। दरभंगा के गोपालजी ठाकुर ने कहा कि उत्तर बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज की खाली भूमि पर एम्स के निर्माण के लिए प्रतिवेदन दिया गया था लेकिन उसमें कुछ त्रुटियों का हवाला देकर इसे लंबित रखा गया है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि प्रतिवेदन की खामियों को जल्द से जल्द दूर करके भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण इस इलाके में एम्स के निर्माण में तेजी लाई जाए, ताकि उत्तर बिहार के 22 और पड़ोसी देश नेपाल के 14 जिले के नागरिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले सकें।
तो दूसरी ओर सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने देवी सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी को अयोध्या की तरह ही दर्जा दिए जाने तथा अयोध्या-सीतामढ़ी और नेपाल के जनकपुर को जोड़ने वाले जर्जर मार्गों को दुरुस्त करने की मांग सरकार से की।