राजेश कुमार वर्मा/सुदर्शन कुमार चौधरी
उजियारपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । उजियारपुर प्रखंड के महेशपट्टी श्लेश स्थान के निकट सामुदायिक भवन पर भाकपा (माले) के संस्थापक महासचिव चारू मजुमदार की शहादत दिवस प्रखंड सचिव फूलबाबू सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया | पार्टी के 50 वर्ष पूरा होने पर कलकत्ता बंगाल में आयोजित 30 जुलाई को जन - कन्वेंशन नेताजी इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाना है कन्वेंशन को सफल बनाने के लिए २९ जूलाई को कलकत्ता चलने का आह्वान किया गया है | पार्टी नेताओं ने अपने प्रथम महासचिव को याद करते हुए कहा कि गरीबों के अधिकार के लिए
*एकजुट रहो - प्रतिरोध करो*
नारा के साथ जन-संघर्ष को तेज करना होगा ।
माले नेताओं ने आगे कहा कि आज गांव-गांव में नल-जल योजना में लूट मचा है , हर घर नल का जल योजना पिछले तीन वर्षों से काम किया जा रहा है दलाल - और ठेकेदार ने मिलकर पूरी योजना में भ्रष्टाचार मचा रखा है सरकार और उसका शासन - प्रशासन कमीशनखोरी कर दलाल-ठेकेदार को संरक्षण देने का काम कर रहा है | शहादत दिवस पर आयोजित संकल्प सभा को पार्टी के वरीय नेता महावीर पोद्दार, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, रामभरोश राय के अलावे भीम सहनी, मो० कमालउद्दीन, मो० अलाउद्दीन, गंगा प्रसाद पासवान, मो० अजीम, प्रवीण आनन्द, राज किमार सिंह, सियालाल महतो, अर्जुन दास, वासो कुमार, धर्मेंन्द्र कुमार सिंह, विजय राम,रामबाबू पासवान, कुन्दन कुमार, रामइकबाल सिंह, अर्जून कुमार, अरविंद पासवान, मो० सफाक, सुनील पोद्दार , राजा पासवान, मो० शमशेर , शम्भू गोस्वामी आदि ने संबोधित किया । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा