ब्यूरो: राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । उत्तर बिहार व सीमावर्ती नेपाल की नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सरकार ने संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है। जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को भी अलर्ट कर दिया है। इस बीच बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए अब तक का हैवी अलर्ट जारी किया है।
मिथिलाचल सहित कई जिलों में तेज बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार 11 से 14 जुलाई के बीच किशनगंज, कटिहार, अररिया, सीवान, समस्तीपुर, गोपालगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर,पूर्वी चम्पारण समेत 11 जिलों में तेज बारिश की आशंका है। भारी बारिश के कारण नदियों के जलस्तर तेजी से बढ़ने की आशंका व्यक्त किया गया है।