राजेश कुमार वर्मा
(मिथिला हिन्दी न्यूज) ।देव नगरी बाबा धाम यानि देवघर में बाबा को जल चढा़ने को आतूर जनसैलाब को उमड़ने के लिऐ इस बार जुलाई और अगस्त माह दोनों ही महीने की तारीख इस प्रकार है..२२ जुलाई को पहली सोमवारी पड़ रही है इस प्रकार जल चढा़ने के लिऐ शुभ दिन १७ जुलाई से ही शुरू है।
17 जुलाई सावन माह का पहला दिन।
22 जुलाई सावन की पहली सोमवारी।
29 जुलाई सावन की दूसरी सोमवारी।
05 अगस्त सावन की तीसरी सोमवारी।
12 अगस्त सावन की चौथी सोमवारी।
15 अगस्त सावन माह का अंतिम दिन ।
सावन माह में इस बार कई शुभ संयोग - हरियाली अमावस्या पर 125 साल बाद पंच महायोग का संयोग।
सावन माह में इस बार कई शुभ व बड़े संयोग बन रहे हैं दिनांक 17 जुलाई को सूर्य प्रधान उत्तराषाढ़ा नक्षत्र से सावन माह की शुरुआत हो रही है और इस दिन वज्र और विष कुंभ योग भी बन रहा है और सावन में चार सोमवार पड़ेंगे और इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन मनेगा।
सावन की तीसरी सोमवारी के दिन नागपंचमी है..