राजेश कुमार वर्मा/राजेश श्रीवास्तव
दरभंगा/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के निवासी एंव बिहार सरकार के मा. मंत्री श्री महेश्वर हजारी दरभंगा जिला में बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर बाढ पिड़ितों को यथा शीघ्र राहत प्रदान करने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश साथ चल रहे डीडीसी व अन्य अधिकारियों को दिया । मंगलवार के दिन हायाघाट में होसरामा बांध जिसके आधा कट जाने से लोग दहशत में थे, स्लूईस गेट, हथौरी बांध, बहेड़ी, बेनीपुर, कुशेश्वर स्थान व अन्य बाढ प्रभावित क्षेत्र में जाकर पिड़ितों की सहायता की साथ ही यथाशीघ्र राहत पहूंचाने के उद्देश्य से जिला के आला अधिकारियों को साथ लेकर भ्रमण किया और ऑन द स्पॉट निर्णय लेकर राहत कार्य शुरु की गई जैसे कम्यूनिटी कैंप खोलने, खाने की गुणवत्ता, किसानो को क्षतिपूर्ति नाव और पन्नी इत्यादि की व्यवस्था के आवश्यक कार्यवाई शुरु कर दिया गया।
दरभंगा/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के निवासी एंव बिहार सरकार के मा. मंत्री श्री महेश्वर हजारी दरभंगा जिला में बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर बाढ पिड़ितों को यथा शीघ्र राहत प्रदान करने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश साथ चल रहे डीडीसी व अन्य अधिकारियों को दिया । मंगलवार के दिन हायाघाट में होसरामा बांध जिसके आधा कट जाने से लोग दहशत में थे, स्लूईस गेट, हथौरी बांध, बहेड़ी, बेनीपुर, कुशेश्वर स्थान व अन्य बाढ प्रभावित क्षेत्र में जाकर पिड़ितों की सहायता की साथ ही यथाशीघ्र राहत पहूंचाने के उद्देश्य से जिला के आला अधिकारियों को साथ लेकर भ्रमण किया और ऑन द स्पॉट निर्णय लेकर राहत कार्य शुरु की गई जैसे कम्यूनिटी कैंप खोलने, खाने की गुणवत्ता, किसानो को क्षतिपूर्ति नाव और पन्नी इत्यादि की व्यवस्था के आवश्यक कार्यवाई शुरु कर दिया गया।