अपराध के खबरें

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं इनकी क्रुरता से छात्र परेशान होकर हुए अचेत गिरने से फटा मस्तक डीएमसीएच में भर्ती

  राजेश कुमार वर्मा
दरभंगा  ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं इनकी क्रुरता से छात्र परेशान होकर हुए अचेत गिरने से फटा मस्तक कराया अपना इलाज । बताया जाता है की कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के अंतर्गत शिक्षा शास्त्री 2017 -19 के द्वितीय वर्ष के छात्र को विशेष रणनीति बनाकर असफल घोषित कर दिया गया और फिर छात्रों द्वारा उत्तर पुस्तिका की पुनर्मूल्यांकन के मांगों को लेकर छात्रों ने 4 महीने से लगातार कुलपति के कार्यालय का चक्कर लगाते रह गए लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला आज तानाशाह कुलपति डॉक्टर सर्व नारायण झा से मिलने जब सभी छात्रकुलपति कार्यालय पहुंचे और अपने मांगों को रखा तो अहंकारी और मानसिक रुप से अस्वस्थ कुलपति छात्रों की एक भी नहीं सुनी और कहा जाओ दोबारा परीक्षा की तैयारी करो तुम्हारा कुछ नहीं सुन सकते हैं । इतना ही बात सुनकर छात्र अचानक मूर्छित होकर गिर गया । जिससे उसका सर फट गया और वह सेंसलेस हो गया । जिसे आनन फानन में एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार , स्नेह पंकज कुमार सहित छात्र साथी मिलकर श्यामा सर्जिकल में भर्ती कराये जहाँ से उसे डीएमसीएच के आपातकालीन सेवा इमरजेंसी में रेफर कर दिया जहां उक्त घायल छात्र का अभी इलाज चल रहा है । स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है ।लेकिन इस घटना की संस्कृत विश्विद्यालय प्रशाशन सुद्दी तक नही लिया । उपर्युक्त जानकारी एन.एस.यू.आई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार दरभंगा से दूरभाष पर प्रेस को दिया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live