राजेश कुमार वर्मा/राकेश कुमार ठाकुर
मधुबनी (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के हाटी गांव निवासी व एक दैनिक अखबार के पत्रकार प्रदीप कुमार को बेखौफ अपराधियों द्वारा गोली मारकर बुरी तरह जख्मी करने की घटना की राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सहित समस्तीपुर के पत्रकारों ने तीव्र निंदा की है l
उन्होंने कहा कि पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला की पर्याय है और लोकतंत्र पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l उन्होंने कहा की लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर पड़े खून के धब्बे से सम्पूर्ण बिहार में गुस्सा का आलम हैं l
यह एक बेहद शर्मनाक व निंदनीय पहलु हैं l श्री शाहीन ने सरकार से पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते हुए पत्रकार प्रदीप मंडल का समुचित ईलाज कराने, घायल पत्रकार के परिजनों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने तथा अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग सरकार से की है l