राजू कुमार
मिथिला यूनिवर्सिटी ने अपनी पहली और दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसमें जिन छात्रों का नंबर नहीं लगा उन्हें दाखिले की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस बार यूनिवर्सिटी जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके उन सब छात्र को एडमिशन लेगी । इससे 45 प्रतिशत तक अंक वाले छात्रों को भी दाखिला मिलने की उम्मीद है।छूटे 3 संबद्ध महाविद्यालयों में अब होगा नामांकन
तीन संबद्ध महाविद्यालयों में छठू राय महाविद्यालय किशनपुर समस्तीपुर, जानकी देवी गौरीशंकर सर्राफ डिग्री महिला महाविद्यालय, जयनगर एवं आरएसएम महाविद्यालय शिवाजीनगर, समस्तीपुर को सरकार से स्थाई संबंधन प्राप्त हो चुका है। इन तीनों महाविद्यालयों का नाम छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के समय महाविद्यालय सूची में नहीं डाला गया था। जिसके कारण इन महाविद्यालयों को छात्रों ने विकल्प में नहीं चुना है। यह निर्णय लिया गया कि वेबसाइट पर इन तीनों महाविद्यालयों का नाम डाल दिया जाए। छात्रों को छूट दी जाए कि जो छात्र ऑनलाइन अप्लाई किए हैं वह यदि इन महाविद्यालयों में नामांकन लेने के लिए इच्छुक है च्वाईस नहीं दिया है तो इन 3 महाविद्यालयों में जा नामांकन ले सकते हैं।
मिथिला यूनिवर्सिटी ने अपनी पहली और दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसमें जिन छात्रों का नंबर नहीं लगा उन्हें दाखिले की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस बार यूनिवर्सिटी जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके उन सब छात्र को एडमिशन लेगी । इससे 45 प्रतिशत तक अंक वाले छात्रों को भी दाखिला मिलने की उम्मीद है।छूटे 3 संबद्ध महाविद्यालयों में अब होगा नामांकन
तीन संबद्ध महाविद्यालयों में छठू राय महाविद्यालय किशनपुर समस्तीपुर, जानकी देवी गौरीशंकर सर्राफ डिग्री महिला महाविद्यालय, जयनगर एवं आरएसएम महाविद्यालय शिवाजीनगर, समस्तीपुर को सरकार से स्थाई संबंधन प्राप्त हो चुका है। इन तीनों महाविद्यालयों का नाम छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के समय महाविद्यालय सूची में नहीं डाला गया था। जिसके कारण इन महाविद्यालयों को छात्रों ने विकल्प में नहीं चुना है। यह निर्णय लिया गया कि वेबसाइट पर इन तीनों महाविद्यालयों का नाम डाल दिया जाए। छात्रों को छूट दी जाए कि जो छात्र ऑनलाइन अप्लाई किए हैं वह यदि इन महाविद्यालयों में नामांकन लेने के लिए इच्छुक है च्वाईस नहीं दिया है तो इन 3 महाविद्यालयों में जा नामांकन ले सकते हैं।