पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
जयनगर, मधुबनी:-जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जयनगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने सुरेका अतिथि भवन,जयनगर में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जयनगर के कमला नदी में बाढ़ आने से विभिन्न इलाको में काफी क्षति हुआ है।उन्होंने बाढ़ टूटने का मुख्य कारण बताया कि कमलानदी में बालू,मिट्टी इत्यादि का जमा होना है। प्रत्येक साल सरकार के द्वारा नदी को खनन करने के लिए पैसा आता है, लेकिन खनन नही किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज करवाएंगे, रोड से सुप्रीम कोर्ट तक इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने स्थानीय नेताओं की विफलता बताया, साथ ही ये भी कहा कि जल संसाधन मंत्री, आपदा प्रबंधन मंत्री, स्थानीय सांसद और अधिकारियों के द्वारा सुनियोजित लूट और पैसा कमा स्कीम बताया. उन्होंने तीखे हमले करते हुए इस बाढ़ के मुद्दे पर सरकार, पक्ष और विपक्ष को घेरते हुए कहा कि सरकार को इस्तीफा देना चाहिए और इस बाबत दिए जा रहे सरकारी मदद ₹6000 जो काफी नही है. उन्होंने कहा कि कच्चे मकान वालों को एक लाख, पक्के मकान वालों को 2.5 लाख, तथा मवेशी के लिए ₹40000 देने की बात कही. आश्चर्य की बात यह है कि यहां के स्थानीय सांसद जदयू के रामप्रीत मण्डल या पूर्व सांसद भाजपा के बीरेंद्र चौधरी पीड़ितों का साथ देने अभी तक नहीं आए, लेकिन यहाँ हम सैकड़ो किलोमीटर दूर(मधेपुरा) से चलकर मिलने आए। उन्होंने कहा सरकार को जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों जो क्षति हुआ वहां उन्होंने मुआवजा दे।तथा बाढ़ पीड़ितों से ग्रसित किसानों को ऋण माफ करें।उनके द्वारा जयनगर में पार्टी की ओर से 03 बाढ़ राहत शिविर चालू करने के लिए जन अधिकार पार्टी के तरफ से तत्काल ₹75000 रूपए दिये हैं, साथ ही मदद आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष बृज किशोर यादव, बेल्ही पश्चिमी पंचायत के मुखिया मदन हजरा, प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, मिथलेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।