संवाद
जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल सुविधा मुहैया कराने के उदेश्य से बनाया गया ब्रिटिश कालीन धरहरा रेलवे स्टेशन विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है. सालाना तीन करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व रेलवे को देने वाले इस स्टेशन में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. बारिश के पानी से स्टेशन परिसर के लबालब भर जाने के कारण रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर जाने वाले कई रेल यात्री जलमग्न परिसर होकर जाने के दौरान गिर पड़े, वहीं दुपहिया वाहन दलदली हो चुके नाले में फंस गये. स्टेशन परिसर में हुए जल-जमाव के कारण उत्पन्न स्थिति से सभी परेशान हैं. बारिश के कारण रेल परिसर में काफी जलजमाव से स्थिति नारकीय बन गई है. रेल यात्रियों ने बताया कि बरसात के दिनों में काफी कठिनाई होती है।