अपराध के खबरें

भारतीय रेल के धरोहरों को बचाने के लिऐ किया अपील वित्त मंत्री द्वारा जारी बजट भारतीय रेलवे कर्मचारियों के लिऐ अहितकर साबित होगा.. लालबाबू राम

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) ।वित्त मंत्री द्वारा जारी बजट भारतीय रेल के कर्मचारियों के लिए अहितकर साबित होगा ।
  पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर के ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने देश के वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा लोकसभा में बजट विगत ०५ जुलाई को पेश किया गया। चूंकि मौजूदा सरकार द्वारा रेल बजट को समाप्त कर आम बजट में ही इसे समाहित कर दिया गया है, इसलिए हमलोग बजट से आस लगाए रहते हैं की देश के सबसे बड़े परिवहन व्यवस्था और देश की शान कही जाने वाले भारतीय रेल को इस बजट से बहुत कुछ मिलेगा, लेकिन जो बजट पेश किया गया वह रेल के क्षेत्र में काफी अहितकर साबित होगी। सरकार जिस प्रकार से पीपीपी मॉडल की आड़ लेकर रेल को बेचने का कुत्सित प्रयास कर रही है, वह न केवल रेल, अपितु देश के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशनों को निजी एजेंसियों के हवाले किया जा चुका है एवं कई रेल कारखानों को निगम की संज्ञा देकर सरकार, जिस प्रकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, उससे रेलकर्मी भी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। ज्ञात हो की अभी देश में रेल ही एक ऐसा महकमा है जो की शिक्षित युवाओं को सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी प्रदान कर रही है, लेकिन जिस रफ्तार से सरकार भारत के सबसे बड़े और विश्व के तीसरे बड़े परिवहन व्यव्यस्था को निजी क्षेत्रों के हवाले कर रही है, भारतीय युवाओं को अब नौकरी के लिए ठेकेदारों पर आश्रित होना पड़ेगा। ज्ञात हो की अभी पूरे देश में रेल से जुड़े संगठन निजीकरण के विरोध में आंदोलन भी कर रहे हैं, ऐसे समय में वित्तमंत्री की ये घोषणा की सरकार देश में पहली बार निजी ट्रेनों का संचालन शुरू कर रही है, यही साबित कर रही है की मौजूदा सरकार को अब रेलकर्मियों की कार्यक्षमता पर भरोसा नहीं रह गया है। अब समय आ गया है की रेल से जुड़े सभी संगठन एकजुट होकर सरकार की इस निजीकरण वाली नीति का विरोध करें साथ ही आम देशवासियों से भी अपनी राष्ट्रीय धरोहर “भारतीय रेल” को बचाने हेतु आगे आने का हम निवेदन करते हैं। रेलवे की सात उत्पादन इकाइयों का निगमिकरण के खिलाफ हमारे एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा एवं केन्द्रीय महामंत्री श्री अशोक कुमार जी द्वारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का बिगुल भी फूंका जा चुका है, जिसके तहत दिनांक 19.07.2019 को भोजनावकाश के दौरान समस्त जोनल रेलवे एवं उत्पादन इकाइयों व समस्त मंडल व कारखाना कार्यालयों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जायेगा तथा सम्बंधित महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक व मुख्य कारखाना प्रबंधक के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी एवं रेल मंत्री जी के नाम ज्ञापन दिए जाएँगे व उक्त उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की जायेगी साथ ही उक्त ज्ञापन की एक प्रति माननीय चेयरमैन, रेलवे बोर्ड व एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी को भी दी जायेगी, इसके अलावा हमारे क्षेत्राधिकार के संसद सदस्यों को भी प्रति देकर उनसे अपनी मांग के समर्थन में माननीय प्रधानमंत्री जी एवं रेल मंत्री जी को पत्र लिखवाये जाएंगे।
 उपयुक्त जानकारी
लालबाबू राम, मण्डल मंत्री
ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्प्लाईज़ एसो, पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मण्डल ने मिथिला हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल के  पत्र के समस्तीपुर राजेश कुमार वर्मा को दूरभाष से दी । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live