अपराध के खबरें

मुण्डन संस्कार समारोह का आयोजन

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । स्थानीय युवा समाजसेवी शशि कुमार सिन्हा द्वारा अपने आवासीय मकान वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंडान्तर्गत चकसैद गांव में मुण्डन संस्कार समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें समस्तीपुर जिले के विभिन्न पत्रकारों सहित पटना ,हाजीपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से गणमान्य लोग उपस्थित होकर मुण्डन संस्कार समारोह में शामिल होकर अपना आशीर्वचन बच्चों को दिया।
बताते है की युवा समाजसेवी शशि कुमार सिन्हा एक साथ तीन बच्चे की जजमानी मुडंन संस्कार समारोह चकसैद में आयोजित किया। साक्षी कुमारी ८, निम्मी कुमारी ५ ,बालिका सहित रौनक कुमार(चित्रांश) ३ वर्षीय बालक का मुंडन संस्कार पंडित वेदव्यास जी ने मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न कराया।बच्चे - बच्चियों को आशीर्वाद देनेवालों में पत्रकार राजेश कुमार वर्मा , संजय कुमार, वरूण कुमार , मामा अरविंद कुमार, चाचा अजय कुमार ,अभय कुमार, संजीव कुमार (आईजी),बाबा देवनन्दन प्रसाद, निक्की कुमारी,मौसी पुनम वर्मा , अंजली कुमारी, कल्पना कुमारी, रेणू देवी , अंकित, जानू, सानू, अजीत कुमार दरभंगा के वार्डसं० २१ के वार्ड आयुक्त मधुबाला सिन्हा, बीटीएन के सम्पादक नवीन सिन्हा , राहुल कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण एंव परिवार के लोग शामिल हुए।मुण्डन समारोह के बाद आतिथ्य सत्कार शशि कुमार सिन्हा संग उनकी धर्मपत्नी स्मिता कुमारी ने किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live