राजेश कुमार वर्मा
बेगूसराय(मिथिला हिन्दी न्यूज) । बेगूसराय जिला के चेरियाबरियारपुर गांव के निवासियों ने बिजली की किल्लत को लेकर घंटों सड़क को जामकर आवागमन बाधित किया। बताया जाता है की चेरियाबरियारपुर गांव के निवासी सुबह से ही बिजली कटे रहने की शिकायत कर रहे थे लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने बेगूसराय चेरिया बरियारपुर चौक के पास मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया और विधूत विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की।समाचार प्रेषण तक विधूत विभाग या अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारी जामस्थल पर नहीं पहुंचे।जिसके चलते जाम स्थल पर दोनों ओर वाहनों की लम्वी कतार लग गया।