अपराध के खबरें

"कर्मयोगी" सम्‍मान से सम्मानित होगे प्रभात वर्मा

 राजेश कुमार वर्मा

  पटना ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । राजस्थान के गुलाबीनगरी जयपुर में माँ दक्षिणा काली सेवा परमार्थी ट्रस्ट(रजि०) द्वारा पंच दिवसीय श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में "कर्मयोगी" सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ योगदान देने वाले प्रतिभाओं को ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री केसर सिंह राठौड़ के द्वारा जानकारी दी गयी कि ट्रस्ट ने यह तय किया है कि वर्ष-2019 का कमॆयोगी सम्मान के लिये बिहार के वरिष्ठ चर्चित व्यक्तित्व, फिल्म निर्माता, निर्देशक, कथाकार, गीतकार साहित्यकार, मगही विद्वान, पत्रकार,अधिवक्ता,समाजसेवी प्रभात वर्मा जी को सम्मानित किया जाय। इनके अलावे देश भर से ऐसी प्रतिभाओ को ढूंढा जाए जो अपने क्षेत्र में बहुयामी प्रतिभा के धनी हो ओर इसके साथ साथ अपनी प्रतिभा से समाज के विकास ओर संगठन में भी सहायता कर रहे हो। श्री केसर सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन ज्यूरी मेंबर्स और ट्रस्ट के गणमान्य सदस्य मिल कर करते हैं। ज्यूरी में एडवोकेट यजुवेंद्र जी गंगावत( हाई कोर्ट, जयपुर), श्रीमती राज कँवर राठौड़( समाज सिविक)श्री भैरु सिंह जी राजपुरोहित(पत्रकार), श्री केसर सिंह राठौड़ (अध्यक्ष, माँ दक्षिणा काली सेवा परमार्थी ट्रस्ट) शामिल है। इस सम्मान समारोह में सम्मानित करने के लिए श्री प्रभात वर्मा का चयन ज्यूरी द्वारा किया जा चुका है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि ट्रस्ट वर्ष 2003 से सामाजिक क्षेत्र के कार्यो में लगातार अपना योगदान देता आ रहा है और वर्ष 2015 से "कमॆयोगी" सम्मान समारोह का आयोजन कर अनेक वरिष्ठ हस्तियों को सम्मानित किया जाता रहा है। श्री केसर सिंह राठौड़ का कहना है कि समय समय पर ऐसी प्रतिभाओ का सम्मान करने से इन प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन होता है और इनको मिले सम्मान की प्रेरणा से दूसरे लोग भी सामाजिक क्षेत्र में आगे बढने को प्रोत्साहित होते है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live