राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
मोरवा /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । विकास की दौड़ में स्वास्थ्य विभाग का नव निर्माणाधीन भवन का बेस ही दरार का भेंट चढ़ गया। मोरवा प्रखंड के चकसिकंदर पंचायत में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डाक्टर, नर्स आदेश पाल का पद स्थापना हैं। परंतु उसके बाबजूद स्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ा रहता है। इस कारण स्थानीय मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रहा है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संतोष यादव की मानें तो सरकार द्वार ग्राम में संचालित पी. एच. सी. (स्वास्थ्य केंद्र ) सरकार का केवल हवा हवाई है। जब मिथिला हिन्दी न्यूज/मीडिया दर्शन जिला प्रतिनिधि द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया तो पुराने का हाल तो देखा ही परन्तु नव निर्माणाधीन भवन का बेसमेंट ही उद्घाटन के पुर्व खिसक कर दरार का रुप ले लिया है जो समाज के लिए बना है यह भवन केवल कागज का घोड़ा साबित हो रहा है। ऐसे स्थिति में मरीज का हाल तो दुर रहे, नव निर्मित स्वास्थ्य भवन स्वयं बीमार की हालत में है। ऐसी स्थिति में किसी दिन अप्रिय घटना हो सकती है। परन्तु विभाग तो गहरी नींद से सो चुका है पर स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को इस निर्माणाधीन भवन का संज्ञान लेते हुए इस की पहल करनी चाहिए। लेकिन स्वास्थ्य विभाग है कि किसी का सुनता ही नहीं। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा