राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग )कंपनी लिमिटेड बिहार सरकार का उपक्रम के द्वारा बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड एवं उसकी आनुसांगिक कंपनी के मुख्यालय में कार्य स्थलों पर महिला कर्मचारियों का यौन शोषण रोकने ,यौन उत्पीड़न से संबंधित परिवादों के निष्पादन एवं दोषी व्यक्तियों को दंड देने हेतु मापदंड एवं प्रक्रिया निर्धारण करने के लिए गठित शिकायत निवारण समिति बिहार के सम्मानित समिति के सदस्य के रूप में आशा सेवा संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में डॉ० अमृता कुमारी का चयन किया गया । ज्ञातव्य हो कि इस कमेटी में विभाग के वरीय पदाधिकारी 6 की संख्या में शामिल है।राज्य स्तर पर समस्तीपुर की पहली महिला सदस्य का चयन इस विभाग के द्वारा किया गया है।इसके लिए पूरे बिहार से सैकड़ों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस पद के लिए आवेदन किया था ।
उनके चयन पर समस्तीपुर जिले के सामाजिक संगठनों सहित राजनीतिक दलों , पत्रकारों, निजी शिक्षण संस्थानों में खुशी की लहर दौड़ गई ।बधाई देने वालों में जिला स्वयंसेवी संस्था के सचिव संजय कुमार बबलू ,
चेतना सामाजिक संस्था के डॉक्टर मिथिलेश कुमार , जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के सचिव सुरेंद्र कुमार कपि शिव शिक्षा सेवा श्रम के हरिवंश कुमार , सत्यजीत फाउंडेशन के सचिव कुमार सुमन व ओसेफा के निदेशक देव कुमार, सृष्टि संगम के सचिव निरज कुमार सिंह, ईडेन पब्लिक स्कूल के निदेशक ब्रज किशोर कुमार, राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार संजय कुमार ,एनडीटीवी के रामेश्वर दादा, प्रभात खबर के अभय कुमार, अरविन्द कुमार प्रियदर्शी, गिरिजानंद मिश्र, जहांगीर आलम एवं आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने बुके देकर शुभकामनाएं दी।