राजेश कुमार वर्मा/मो० मंजर
पटना (मिथिला हिन्दी न्यूज) । राजधानी पटना में बिहार के अन्य जिले के शिक्षकों सहित समस्तीपुर जिले से आन्दोलन करने गए शिक्षकों पर पुलिस द्वारा आंसू गैस छोड़ने के साथ ही बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करने की बातें सामने आया है।
बताया जाता है की जहां प्रदर्शनकारी "समान काम समान वेतन" के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई हैं। गर्दनीबाग से विधानसभा घेराव करने निकले नियोजित शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। जानकारी के अनुसार
लगभग एक घंटे पुलिस ने नियोजित शिक्षकों को प्रतिबंधित एरिया में आने से रोक रखा था। हजारों की संख्या में पहुंचे नियोजित शिक्षक लगातार बैरिकेटिंग को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस की तरफ से नियोजित शिक्षकों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा था। लेकिन उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
पुलिस की तरफ से किए गए लाठीचार्ज में महिला नियोजित शिक्षकों को भी चोटें आई हैं। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । पुलिस लगातार नियोजित शिक्षकों को खदेड़ खदेड़ कर भगा दिया।