राजेश कुमार वर्मा /संवाद राकेश ठाकुर
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय नेता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर तथा सीमावर्ती पंचायत मालती चकनिजाम जाकर पानी में डुबकर हुई बच्चों की पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लिया तथा उन्हें ढाढ़स बंधाया ।
विगत ०२ दिनों पहले पानी में डूबने से ०५ बच्चो की हुई दु:खद मौत पर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए राजद के प्रांतीय नेता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा घटना बेहद दु:खद है l इस घटना से वो बेहद दु:खी व मर्माहत है तथा स्तब्ध है । उन्होंने आगे कहा की संकट की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजनों के साथ है l उन्होंने पीड़ित परिजनों को अपेक्षित सहयोग का भरोसा भी दिलाया ।
पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने वालों विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नेता मोo वशीर, मोo आसिफ़ एकबाल, विनोद महतो , विजय राय, फैसल आलम मन्नू , रंजीत कुमार रम्भू , अब्दुल खालिक , संजय महतो आदि मौजूद थे।