अपराध के खबरें

आइसा ने छात्रहित की मांगों को लेकर समस्तीपुर कालेज के प्रिंसिपल के समक्ष किया प्रदर्शन


यूजी-पीजी में सीट बढाई जाए- सुनील
छात्राओं,एसी-एसटी के छात्रों से नामांकन शुल्क लेने पर रोक लगे - मनीषा

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ सोमवार को आइसा के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर कॉलेज गेट से जुलूस निकालकर कॉलेज के विभिन्न संकायों से गुजरते हुए प्रिसिंपल के प्रकोष्ठ के समक्ष पहुँचकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने छात्राओं - एससी - एसटी छात्रों के नामांकन शुल्क वापस करने, छात्राओं के लिए कौमन रूम, शौचालय, बिजली की व्यवस्था करने, नियमित वर्ग संचालन की गारंटी करने, नया होस्टल का निर्माण करने, स्नातक एवं स्नातकोत्तर समेत वर्गों में सीट बढाने समेत छात्रहित की अन्य मांगों से संबंधित नारे जोर-जोर से लगा रहे थे।प्रदर्शन का नेतृत्व कालेज काउंसीलर सह आइसा जिला कमिटी की सदस्य मनीषा कुमारी ने की तथा सभा को आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव चंदन कुमार बंटी, बीआरबी कॉलेज छात्रसंघ महासचिव लोकेश राज, आरती कुमारी, वर्षा रानी, दीक्षा कुमारी, अन्नु कुमारी, निहारिका, कल्पना कुमारी, ओम प्रकाश प्रियदर्शी, मनीष यादव, अभिषेक कुमार समेत अन्य आइसा नेताओं ने सभा को संबोधित किया।अध्यक्षता मनीषा कुमारी ने की तथा संचालन कॉलेज अध्यक्ष में फरमान ने किया। ०७ सूत्री मांग-पत्र प्रिंसिपल को सौपकर यथाशीघ्र कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
  सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिलाध्यक्ष सचिव चंदन कुमार बंटी ने कहा कि कालेज में शैक्षणिक अराजकता दूर कर पठन-पाठन का माहौल बनाने की कोशिश कॉलेज प्रशासन करें। लोकेश राज्य ने कहा कि छात्रों से कॉलेज को टकराने के बजाय मुकम्मल सुविधा देकर कालेज आने हेतु आकर्षित किया जाना चाहिए।आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने ०९ - १० अगस्त को समस्तीपुर में आहूत आइसा राज्य सम्मेलन की जोरदार तैयारी करने, २५ जुलाई को समस्तीपुर में आइसा की जीबी बैठक को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील उपस्थित छात्र- शिक्षकों से की। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live