राजेश कुमार वर्मा/राजेश कुमार राजू
मोरवा/ समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड स्थित ऐतिहासिक खुदनेश्वर धाम-चमथा पथ में दूसरी सोमवारी पर रविवार की रात सरैया जितवारपुर कुम्हिरा पथ में नवयुवक बोलबम सेवा शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से युवा समाजसेवी अभय कुमार सिंह एवं विश्वनाथ सिंह राकेश ने फीता काटकर किया।आगत अतिथियों एवं वक्ताओं ने कहा कि कावरिया शिव भक्तों के लिए यह शिविर सोमवारी के अवसर पर प्रत्येक रविवार की रात से सोमवार की सुवह तक फतेहपुरबाला,गंगापुर, लसकारा गांव के नवयुवक समिति की ओर से शिविर में कांवरिया शिवभक्तों को निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा, एम्बुलेंस, चाय, शर्बत, गर्म पानी, शीतल पेय जल व ठहरने की सुविधा निःशुल्क मुहैया कराई जा रही।मौके सेवा शिविर के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, डॉ. उदय कुमार सिंह, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. राम प्रेम सिंह निराला(पत्रकार),शिशिर कुमार(पत्रकार),देवेंद्र महतो(पत्रकार),यशवंत पांडेय(पत्रकार),राजेश कुमार राजू(पत्रकार),राजीव कुमार,बलराम कुशवाहा,संजीत,संजीव,राजा,धीरज,राजीव,पंकज,सचिन,राकेश,अमर कुमार,सर्विन्द, मदन, संजीव, भरत, सूरज, दयानंद, दिलीप आदि लोग उपस्थित थे।