अपराध के खबरें

आरटीआई को कमजोर करने की साजिश के खिलाफ कैंडिल मार्च



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । सूचना का अधिकार कानून में केन्द्र सरकार रणनीति के तहत कर रही बदलाव और इसको कमजोर करने की साजिश रची जा रही है । इसके विरोध में कैंडिल मार्च का आयोजन चेतना सामाजिक संस्था के तत्वावधान में स्थानीय जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र ,समस्तीपुर के सभागार में आयोजित किया गया। कैण्डल मार्च का शुभारंभ एनजीओ संघ के अध्यक्ष राजीव गौतम , सचिव संजय कुमार बब्लू, जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के सचिव सुरेंद्र कुमार, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा , युवाशौर्य के दीपक कुमार एवं चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ० मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कैण्डल मार्च में सूचना के अधिकार कानून में किये जा रहे केन्द्र सरकार द्वारा बदलाव का विरोध देश व प्रदेश स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ता करेंगे ।जवाहर ज्योति बाल विकाश केंद्र के सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा की सूचना के अधिकार कानून में वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा बदलाव किया जाना जनता के साथ धोखा है।लम्बे संघर्श के बाद प्राप्त यह कानून जनता को सरकार के कामों को जानने का अवसर दिया जिससे छिनने की कोशिश की जा रही है।आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार डर व संशय के कारण सूचना का अधिकार में संशोधन कर रही हैं।युवा सौर्य के सचिव श्री दीपक कुमार ने कहा कि अधिनियम का संसोधन नागरिक अधिकार के विरुद्ध है, सरकार को निरंकुश करेगी।अतः माननीय राष्ट्रपति महोदय को इस संसोधन पर अनुमोदन के बजाय इसे पुनः विचार हेतु सांसद को देना चाहिये। कार्यक्रम में कौशल कुमार, प्रो० रामचंद्र भगत, रिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी, नंदिता रानी, रितिक आदि की सराहनीय भूमिका थी।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पुरुषोत्तम सिंह ने किया।

सूचना का अधिकार कानून-वर्तमान व भविष्य विषयक संगोष्ठी सह कैंडिल मार्च का आयोजन चेतना सामाजिक संस्था के तत्वावधान में स्थानीय जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र , समस्तीपुर के सभागार में आयोजित किया गया

सूचना का अधिकार कानून - वर्तमान व भविष्य विषयक संगोष्ठी सह कैंडिल मार्च का आयोजन चेतना सामाजिक संस्था के तत्वावधान में स्थानीय जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र, समस्तीपुर के सभागार में आयोजित किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन एनजीओ संघ के अध्यक्ष श्री राजीव गौतम, सचिव श्री संजय कुमार बब्लू, जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के सचिव सुरेंद्र कुमार, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा , युवाशौर्य के दीपक कुमार एवं चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ० मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
    विषय प्रवेश करते हुये चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ० मिथिलेश कुमार ने कहा कि श्रीमती अरुणा रॉय के अथक परिश्रम के फलस्वरूप हमें यह कानून प्राप्त हुआ लेकिन वर्तमान सरकार उसमें संसोधन कर नख व दंत विहीन सिंह बनाना चाहती हैं। कई भ्रष्टाचार का उजागर इस कानून का उपयोग कर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया हैं। जरूरत हैं इस अधिकार में किये जा रहे संसोधन का विरोध करने की। अपने उद्घाटन भाषण में एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने कहा कि सरकार मौलिक अधिकारों में संशोधन कर नागरिक अधिकारों को सीमित करना चाहती हैं जिसका विरोध देश व प्रदेश स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ता करेंगे। जवाहर ज्योति बाल विकाश केंद्र के सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा की सूचना के अधिकार कानून में वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा बदलाब किया जाना जनता के साथ धोखा है।लम्बे संघर्ष के बाद प्राप्त यह कानून जनता को सरकार के कामों को जानने का अवसर दिया जिसे छिनने की कोशिश की जा रही है। आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार डर व संशय के कारण सूचना का अधिकार में संशोधन कर रही हैं। युवा सौर्य के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि अधिनियम का संशोधन नागरिक अधिकार के विरुद्ध है, सरकार को निरंकुश करेगी। अतः माननीय राष्ट्रपति महोदय को इस संसोधन पर अनुमोदन के बजाय इसे पुनः विचार हेतु सांसद को देना चाहिये।इनौस के सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के दबाब में जनसरोकार के मुद्दों व अधिकारों को छीनने के लिये नित्य नए कार्य कर रही हैं। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री राजीव गौतम ने कहा कि जनता को जागरूक कर सड़क से संसद तक अपने अधिकारों के लिये संघर्ष करने की जरूरत है जिससे जनता द्वारा बनाई सरकार जनता के अधिकारों के प्रति कर्तव्यविमुख न हो। कार्यक्रम में कौशल कुमार, प्रो० रामचंद्र भगत, रिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी, नंदिता रानी, रितिक आदि की सराहनीय भूमिका थी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पुरुषोत्तम सिंह ने किया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live