राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ० सुरेश कुमार श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति के अवसर पर बुधवार को प्राचार्य डॉ० मीणा प्रसाद की अध्यक्षता में भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र व छात्राओं ने विभागाध्यक्ष श्री सुरेश को भावभीनी विदाई सम्मान के साथ किया । इस अवसर पर डॉ० मीणा ने श्री श्रीवास्तव की शैक्षणिक योग्यता की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वे शिक्षक के साथ साथ एक कवि भी है । श्री श्रीवास्तव ने समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को अपनी कविता " मैं ट्रेन में था " सुनाया जिसे सुनकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० सचिदानन्द तिवारी , सचिव डॉ० प्रभात कुमार, डॉ० अभय कुमार, डॉ० क्रांति कुमार, डॉ० मुकुंद कुमार, डॉ० मोहम्मद आलमगीर , प्रो० साधना शर्मा , डॉ० आलोक पाठक , डॉ० अमीर अली खान , डॉ० कुशेश्वर यादव , डॉ० बलवंत सिंह , डॉ० अभिनव साकेत , डॉ० राधा नारायण , डॉ० एस.एन. राय , डॉ० एस.बी. के. शशि , डॉ० सुजीत कुमार, डॉ० सर्वेश कुमार, डॉ० जीतेन्द्र प्रसाद , प्राध्यापक पुत्र इंजीनियर सागर श्रीवास्तव इत्यादि ने सम्मान सह विदाई समारोह में अपनी अपनी उद्गगार व्यक्त करते हुऐ श्री श्रीवास्तव पर विशेष प्रकाश डाला । उक्त कार्यक्रम को प्रमोद कुमार, उमेश कुमार, राजदेव राय इत्यादि ने सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया ।