अपराध के खबरें

स्वंतत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

राजेश कुमार वर्मा   
                            समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर शहर स्थित समाहरणालय परिसर के सभाकक्ष में जिलाधिकारी सह दण्डाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस २०१९ समारोह पूर्वक मनाने हेतू बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में उपविकास आयुक्त वरूण कुमार मिश्रा , अपर समाहर्ता विनय कुमार राय , नजारत उप समाहर्ता बालमुकुंद प्रसाद , सामान्य प्रशाखा प्रभारी पदाधिकारी , जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित गणमान्यजनों ने भाग लिया । उक्त बैठक में पूर्व की भांति झंडोतोलन कार्यक्रम सुबह ०९.०० बजे स्थानीय पटेल मैदान में होगा । इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य विषय जल - जीवन और हरियाली पर केन्द्रित होगा। बैठक के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को अलग अलग कार्य भार सौंपा गया । जिसमें साफ सफाई नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को , रंगरोहन, मंच साज - सज्जा कार्यक्रम का दायित्व कार्यपालक अभियंता भवन ( अनुपस्थिति में रहने के कारण इनका आज का वेतन स्थिगित करते हुए अस्पस्टीकरण की मांग की गई है ) को आमंत्रण पत्र ,वाटरप्रूफ पंडाल ,कुर्सी इत्यादि व्यवस्था नजारत उप समाहर्ता को साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की पटेल मैदान में झांकी लगाने हेतू जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को दायित्व सौंपा गया है वहीं पेयजलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतू कार्यपालक अभियंता पी०एच०ई०डी० को दिया गया साथ ही प्रभात फेरी , सांस्कृतिक कार्यक्रम , निबंध , क्वीज प्रतियोगिता का दायित्व जिला शिक्षा पदाधिकारी की जाऐगी एंव पुलिस उपाधीक्षक ( रक्षित ) सुव्यवस्थित परेड की तैयारी सुनिश्चित कराएंगे। उपयुक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला सूचना एंव जन - सम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रेस को दिया गया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live