अपराध के खबरें

बारिश के पानी से दैनिक जीवन पर प्रभाव लोगों ने किया घंटों सड़क जाम


                               
  राजेश कुमार वर्मा/महताब आलम

    समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले में हो रही लगातार बारिश से कहीं खुशी का आलम है तो कहीं परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसा ही एक मामला पूसा प्रखंड के हरपुर महमदा पंचायत की सामने आया है, जहां लगातार हो रही बारिश से जलजमाव के कारण गांव के सभी लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त और बदहाल बना हुआ है।वार्ड संख्या 8,9,10 और 11 के लोगों का हाल और भी बुरा बना हुआ है, बारिश का पानी अब घरों में प्रवेश करने लगा है,जिससे घर के अंदर रखें हुऐ कीमती वस्तु और तरह तरह के सामान बर्बाद हो रहे हैं। इन वार्डो में पहले भी नाले के गंदी पानी, गंदगी और कूड़े कचरे की ,साफ सफाई न करवाने के संबंध में एक शिकायत पत्र वर्तमान मुखिया को दिया जा चुका है। लेकिन इन वार्डो के हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। मुखिया की लापरवाही,और ढीलेपन से आक्रोशित लोगों ने पुसा बाजार सड़क मार्ग मुख्य पथ को लगातार ४ घंटे तक जाम कर दिया। जिससे पुसा मुख्य पथ पर यातायात थप हो गई, जाम की खबर मिलते ही पूसा थाना की टीम दलबल के साथ पहुंचकर, रोड जाम कर रहे आक्रोशित लोगो को आश्वासन और दिलासा देते हुए रोड जाम को समाप्त किया। मौके पर पहुंचे महमदा पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी जायजा लिया और लोगों को समझाया तब जाकर जाम से लोगों को छुटकारा मिला । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live