राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर /समस्तीपुर (मीडिया दर्शन ) क्राइम संवाददाता : ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के रहिमाबाद पंचायत के बहेलिया टोला वार्ड संख्या 08 की सड़क का दैनीय हाल मनरेगा की भेट चढ़ चुका है। पुर्व से बना निर्मित सड़क इस बार मनरेगा की भेट चढ़ गया। पंचायत में मनरेगा कार्य जहाँ मजदूरों से मिट्टी का कार्य करवाना था वहीं मजदूर की जगह जै. सी. बी. (J C B) के द्वारा पुरे वार्ड ने सड़क के किनारे का मिट्टी काट लिया गया। जिस कारण बहेलिया टोला मस्जिद से भेरोखड़ा, शाहपुर बधौनी, कोआरी जाने वाली मुख्य सड़क की ऐसी हालत हो गई है कि किसी भी समय इस सड़क पर अप्रिय घटना घट सकती है। इस पर स्थानीय मुखिया एवं किसी भी जन प्रतिनिधि को संज्ञान मतलब नहीं है।
ताजपुर /समस्तीपुर (मीडिया दर्शन ) क्राइम संवाददाता : ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के रहिमाबाद पंचायत के बहेलिया टोला वार्ड संख्या 08 की सड़क का दैनीय हाल मनरेगा की भेट चढ़ चुका है। पुर्व से बना निर्मित सड़क इस बार मनरेगा की भेट चढ़ गया। पंचायत में मनरेगा कार्य जहाँ मजदूरों से मिट्टी का कार्य करवाना था वहीं मजदूर की जगह जै. सी. बी. (J C B) के द्वारा पुरे वार्ड ने सड़क के किनारे का मिट्टी काट लिया गया। जिस कारण बहेलिया टोला मस्जिद से भेरोखड़ा, शाहपुर बधौनी, कोआरी जाने वाली मुख्य सड़क की ऐसी हालत हो गई है कि किसी भी समय इस सड़क पर अप्रिय घटना घट सकती है। इस पर स्थानीय मुखिया एवं किसी भी जन प्रतिनिधि को संज्ञान मतलब नहीं है।