राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के सहायक वाणिज्य कर प्रबंधक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के आम यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से वाणिज्य विभाग समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से मंडल के सभी स्टेशनों एंव विभिन्न रेलगाड़ियों के रसोई यानों सहित यात्री डब्बों के अंदर स्टीकर चिपकाते हुऐ यह संदेश सार्वजनिक किया जा रहा है की रेलवे के खान - पान ईकाईयों द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं के बदले यात्री खान - पान संचालकों से बिल प्राप्त कर ही सामग्री लिया करें।यदि संचालकों द्वारा बिल नहीं दिया जाता है तो इसे मुफ्त सेवा समझी जाऐ। रेलवे ने यात्रियों को संदेश देने हेतू " बिल नहीं, भुगतान नहीं, के स्टीकर सभी खानपान ईकाइयों सहित स्टेशनों के प्रमुख स्थानों पर चिपकाए जा रहे है। इससे संचालकों द्वारा खानपान की वस्तुओं पर अधिक मूल्य लेने में कमी आएगी तथा अनाधिकृत भेन्डरों की संख्या में भी कमी आएगी ।