अपराध के खबरें

समस्तीपुर शहर स्थित पटेल मैदान में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन


राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर पटेल मैदान में खेले गए सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच में क्रिकेट अकादमी समस्तीपुर वैभव सूर्यवंशी के नाबाद ७० रन के बदौलत ०.०२ विकेट से विजयी रही । टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए समस्तीपुर की टीम २५ ओवरों में ०९ विकेट पर १०८ रन बनाई । प्रियांशु ने ३५ रन एवं डेविड ने २८ रनों की पारी खेली । जवाब में क्रिकेट अकादमी समस्तीपुर की टीम वैभव के संघर्षपूर्ण ७० रन नॉट आउट के बदौलत ०२ विकेट से विजयी रही । वैभव को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कोच ब्रजेश झा के द्वारा दिया गया । अच्छी गेंदबाजी के लिए हामिद को समाजसेवी जावेद साहब के द्वारा पुरस्कृत किया गया । अच्छी फील्डिंग के लिए कन्हैया को समाजसेवी विवेक झा के द्वारा कप दिया गया । अन्य उपस्थित दर्शकों में सुशील कुमार पुशो, आलोक कुमार मंजय, मनीष कुमार, सोनू , प्रवीण , मनोवल , गोलू इत्यादि सहित सैकड़ों लोग मौजूद होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live