राजेश कुमार वर्मा/ठाकुर वरुण कुमार
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।
समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर पंचायत में अवस्थित मां भवानी फ्यूल पंप से पेट्रोल की जगह पानी उपभोक्ताओं को देने का मामला सामने आया है। बताया जाता है की आज जब कई छोटे एंव बड़े वाहन सवार चालकों द्वारा अपने वाहन में पेट्रोल भरवाया और आगे चला तो आगे चलने के बाद गाड़ी बन्द हो गया।बताया जाता है की जब वाहन सवार चालक द्वारा जांच की गई तो पता चला की पेट्रोल तो पानी है जिसके वजह से गाड़ी बन्द हो गया है।उसके बाद तो पेट्रोल पंप पर हंगामा हो गया। लोगों में बहुत अफरातफरी मच गई वही वहां के कर्मचारियों से पूछने पर कोई भी जवाब देने से इनकार करने लगा वहीं स्थानीय दलाल किस्म के लोग मैनेज करने में लगे। स्थानीय थाना को किसी भी तरीके की कोई सूचना नहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग के पी ओ सूरज जी जब अपने आई १० कार नंबर बी.आर. ०६ ए. वाई. ५९९६ में पेट्रोल लेकर आगे बढ़े की गोपालपुर चौक पर गाड़ी रुक गई उसके बाद स्टार्ट ही नहीं हुआ। चेक करने के बाद पेट्रोल टंकी से निकला भारी मात्रा में पानी उसके बाद तो पुछिये मत आगे मामले की गंभीरता को देखते हुऐ इस बात को मैनेज करने में पेट्रोल पंप के प्रबंधक लगे।