कहीं महिला से सरेआम गैंगरेप तो कहीं परीक्षा देने आई छात्रा के मांग में जबरदस्ती सिंदूर डालने पर भी पुलिस मौन चिंता का विषय - ऐपवा
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज, ) । हसनपुर थानाक्षेत्र के महादलित महिला के साथ गैंगरेप की घटना की निंदा करते हुए ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने गैंगरेप के तमाम आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कहीं महिला को सरेआम उठा लिया जाता है, कहीं परीक्षा देने आई दसवीं की छात्रा के मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया जाता है तो कहीं नेता के बेटे द्वारा पुलिस की पीटाई कर दी जाती है। इन वारदातों से जिला शर्मशार हो रही है।
उन्होंने कहा कि जिले के अंदर महिला हत्या, दहेज हत्या,भ्रूणहत्या,पुलिस एवं सामंती जुल्म,उत्पीड़न,चैन स्नैचिंग की बढ़ते घटनाओं के बाद भी पुलिस की चुप्पी जिलेवासी के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों से इसे तत्काल रोकने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है।