राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ जिला शाखा नगर परिषद समस्तीपुर के बैनर तले राजकुमार राम की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया।
निकाय कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा पटना के आवाह्न पर अपने ११ ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर ३० जुलाई १९ को मुख्यमंत्री बिहार सरकार एंव नगर विकास आवास विभाग को सामूहिक ज्ञापन देने की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है। स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के सचिव लालबहादुर साह ने आमसभा को संवोधित करते हुए कहा की ग्यारह सूत्री समस्याओं की मांग बिहार सरकार एंव नगर आवास विभाग को भेजने हेतू १६ जुलाई को स्थानीय कर्मचारी के साथ संघ के सुखलाल यादव , जिला एक्टू संयोजक अशोक राय, निर्माण मजदूर युनियन जिला सचिव अरुण कुमार , प्रमंडल अध्यक्ष लोक स्वास्थ्य अभियंता द्वारा सम्मानित अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह , राजकुमार राम - 2 लालबहादुर साह , सचिव संजू देवी , कोषाध्यक्ष सदस्य चुनचुन राम , रंजीत राम , सुरेश राम - 2 , रमेश राम - 3 , मीना देवी , फुलो देवी , चन्द्रकला देवी , मीरा देवी , रेखा देवी , सीता देवी , गीता देवी , छोटेलाल राम इत्यादि साथी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
श्री साह ने आगे कहा की अगर हमारी मांग जिलाधिकारी पूर्ण नहीं करते है तो बाध्य होकर ३० जूलाई को सामूहिक रूप से पटना में हस्तगत कराया जाएगा।उसके बावजूद भी अगर हमारी मांगों की पूर्ति नहीं की जाती हैं तो २० अगस्त से सभी वर्गों के स्थानीय निकाय कर्मचारी हड़ताल कर अपनी मांग को रखेंगे।जिसकी सारी जबावदेही बिहार सरकार की होगी।
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ जिला शाखा नगर परिषद समस्तीपुर के बैनर तले राजकुमार राम की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया।
निकाय कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा पटना के आवाह्न पर अपने ११ ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर ३० जुलाई १९ को मुख्यमंत्री बिहार सरकार एंव नगर विकास आवास विभाग को सामूहिक ज्ञापन देने की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है। स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के सचिव लालबहादुर साह ने आमसभा को संवोधित करते हुए कहा की ग्यारह सूत्री समस्याओं की मांग बिहार सरकार एंव नगर आवास विभाग को भेजने हेतू १६ जुलाई को स्थानीय कर्मचारी के साथ संघ के सुखलाल यादव , जिला एक्टू संयोजक अशोक राय, निर्माण मजदूर युनियन जिला सचिव अरुण कुमार , प्रमंडल अध्यक्ष लोक स्वास्थ्य अभियंता द्वारा सम्मानित अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह , राजकुमार राम - 2 लालबहादुर साह , सचिव संजू देवी , कोषाध्यक्ष सदस्य चुनचुन राम , रंजीत राम , सुरेश राम - 2 , रमेश राम - 3 , मीना देवी , फुलो देवी , चन्द्रकला देवी , मीरा देवी , रेखा देवी , सीता देवी , गीता देवी , छोटेलाल राम इत्यादि साथी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
श्री साह ने आगे कहा की अगर हमारी मांग जिलाधिकारी पूर्ण नहीं करते है तो बाध्य होकर ३० जूलाई को सामूहिक रूप से पटना में हस्तगत कराया जाएगा।उसके बावजूद भी अगर हमारी मांगों की पूर्ति नहीं की जाती हैं तो २० अगस्त से सभी वर्गों के स्थानीय निकाय कर्मचारी हड़ताल कर अपनी मांग को रखेंगे।जिसकी सारी जबावदेही बिहार सरकार की होगी।