अपराध के खबरें

समस्तीपुर विधायक ने विधानसभा में उठाया सदर अस्पताल में कार्यरत जी.एन.एम नर्सों के बकाया वेतन ( एरियर ) भुगतान नहीं होने का मामला

 राजेश कुमार वर्मा /राकेश कुमार ठाकुर

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शुक्रवार की शाम बिहार विधानसभा में तारांकित प्रश्न संख्या -द-264 (3656) के द्वारा समस्तीपुर सदर अस्पताल में कार्यरत जी.एन.एम नर्सो के बकाया वेतन (एरियर) का मुद्दा सदन में उठाया ।
उन्होंने सदन से कहा कि समस्तीपुर सदर अस्पताल में पदस्थापित जी.एन.एम नर्सो को मई 2018 से फरवरी 2019 तक के बकाया वेतन (एरियर) का भुगतान बजट आवंटन के अभाव में अब तक नहीं किया गया है l इनके बकाया एरियर (वेतन) का भुगतान कराने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल किया जाय l
सदन में सरकार की ओर से जबाव देते हुए माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि समस्तीपुर सदर अस्पताल में पदस्थापित जी.एन.एम. नर्सो के बकाया वेतन (एरियर) के भुगतान हेतु तृतीय अनुपूरक के माध्यम से वित्त विभाग से राशि की मांग की गयी है लेकिन राशि अभी तक नहीं मिलने की वजह से बकाया वेतन (एरियर) का भुगतान नहीं हो सका है l
 माननीय मंत्री ने सदन को बतलाया कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक इनके बकाये वेतन (एरियर) का भुगतान कर दिया जाएगा l 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live