अपराध के खबरें

जय श्रीराम को अपवाद बताकर देश को बांटने की साजिश रची जा रही हैं : गुंजन मिश्रा

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में जय श्री राम के नारे को उन्मादी बताने वालों के विरुद्ध पैदल मार्च निकाल आक्रोशपूर्ण विरोध जताया गया। बताया जाता हैं की जय श्री राम को उन्मादी नारा बताने के लिए इसे बैन करने वास्ते जिन ४९ लोगों के द्वारा पीएम को खुला पत्र लिखा गया । उसके विरोध में पैदल मार्च जिला कार्यालय से निकल कर समाहरणालय , कचहरी परिसर होते हुऐ ओवरब्रिज के रास्ते पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, गुदरी बाजार, रामबाबू चौक,गांधी स्मारक स्टेशन चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया । इस विशाल पैदल मार्च का नेतृत्व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुंजन मिश्रा ने किया। पैदल मार्च गांधी स्मारक स्टेशन चौक पहुंचने पर एक छोटी सभा में यह यात्रा तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गुंजन मिश्रा ने कहा यह देश को बांटने की साजिश है, इन लोगों को जब भारतीय सेना पर कश्मीर में मस्जिद से एक आवाज निकलती है और उसके बाद एक रैला निकलता है और भारतीय सेना पर पत्थरबाजी करता है उस समय में मॉब लिंचिंग नजर नहीं आती है।
बंगाल के मालदा में पूरी थाना को आग लगा दिया जाता है उस समय में मॉब लिंचिंग नजर नहीं आती है। अलीगढ़ के छोटी सी परी बच्ची 3 वर्ष की ट्विंकल को रेप कर उसका अंग अंग काट दिया जाता है उसमें मॉब लिंचिंग नजर नहीं आती। मेरठ के भरत यादव को लस्सी के पैसे मांगने की विरोध में ईद के दिन ०५ मुस्लिमों के द्वारा उन्हें पीट-पीटकर मार दिया गया, १९९० में कश्मीर से हिंदुओं को पीट पीट कर उनकी माँ बहनों के साथ दुष्कर्म किया गया भगा दिया गया और आज वो अपने ही देश में शरणार्थी बन कर जी रहे हैं तब तो इन्हें मॉब लिंचिंग नजर नहीं आई।
जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह का नारा लगता है उस समय इन्हें यह नारा उन्मादी नहीं लगता है, यह दक्षिणपंथी अर्बन नक्सली हैं जिन्हें भारत से मतलब नहीं है भारत को टुकड़े टुकड़े करने का प्रयास शुरु से ही करते रहते हैं और उन्होंने एक प्रयास फिर किया है हिंदू की अस्मिता के ऊपर प्रहार करके। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि अब हिंदू सजग है, जागृत है, और हिंदू कभी उन्मादी हो ही नहीं सकता है। जय श्री राम के नारे से जिन्हें डर लगता है उन्हें डर लगना ही चाहिए जय श्री राम बोलने से उन्हीं लोगों को डर लगता है जो रावण है, जो राक्षस है, जो अत्याचारी है उन्हें तो अवश्य ही जय श्री राम के नारों से डर लगना चाहिए। उन्होंने बताया की युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी जी को खुला पत्र लिखा है कि ४९ लोगों ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाया है । धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, इसलिए इन लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का मांग किया जाऐ ताकी इस नारे को अपवाद बताने वाले को पता चल सके की राम का नाम ही सर्वोपरि है और मरते वक्त भी इनका ही नाम लेते है और जनाजे को उठाने वक्त भी राम का ही जयकार लगाते है।
 इस मौके पर राजकपूर सिंह, जिलामहामंत्री कृष्णबालक जी, हिंदुपुत्र प्रदेश अध्यक्ष अविनाश सिंह बादल, सुशांत मनीष, संजय साह, चन्दन झा, रंजीत साहू,रौशन झा, अविनिष चौधरी, गौरव सिंह, जितेंद्र झा, विपिन पासवान, रौशन, धीरज सिंह, गौड़ी शंकर, आलोक केसरी, रविश सिंह, निखिल झा, कैलाश यादव, राकेश चौधरी, अखिलेश गुप्ता, श्यामकांत मिश्रा, रजनीश पोद्दार, गौरव सिंह, राहुल, राजीव सूर्यवंशी, नीतीश यादव, प्रवीण सिंह, चिन्मय चौधरी, बाबुल गुप्ता, मुन्ना सिंह, रूपेश चौधरी, राजीव सूर्यवंशी, संतोष सिंह, संतोष पासवान, बिट्टू, पुरषोत्तम, एवं सैकड़ों युवामोर्चा के कार्यकताओं ने पैदल मार्च में शामिल हुए और इसे सफल बनाया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live