नई शिक्षानीति 2019 छात्र विरोधी- जीतेंद्र
मुझे छात्रों ने सवाल उठाने के लिए जिताया कालेज प्रशासन के चमचई के लिए नहीं - फहद
राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।
छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर आज आइसा की जीबी बैठक एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष फहद खां ने की। पर्यवेक्षण आइसा जिला सह सचिव जितेंद्र साहनी ने की। बतौर अतिथि लड्डन अफरीदी ने बैठक में उपस्थित रहे।शाहनाज, हाजरा,मोहम्मद मुसर्रत,मोहम्मद आरिफ, राकेश कुमार, राजीव कुमार, मोहम्मद सदीक, रितेश कुमार, राजा कुमार, राकेश कुमार, अर्जुन कुमार, शाहीन इत्यादि ने बैठक में अपने - अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में फैसला लिया गया कि समस्तीपुर में 9-10 अगस्त को आयोजित होने वाले आइसा राज्य सम्मेलन की तैयारी के लिए ताजपुर में दीवार लेखन, कोस संग्रह, पर्चा वितरण,पोस्टिंग, छात्रों की जीबी बैठक, जनसंपर्क चलाया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में फहद खां ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा शिक्षा का निजीकरण एवं भगवाकरण किया जा रहा है। छात्रसंघ महासचिव मोहम्मद आरिफ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा नई शिक्षानीति 2019 लाई जा रही है जो आमजन के शिक्षा विरोधी शिक्षानीति है। जीतेंद्र सहनी ने आम छात्रों से भाग लेकर आइसा राज्य सम्मेलन को तन-मन-धन से सफल बनाने की अपील की। वक्ताओं ने उन्नाव रेप पीड़िता लिए अन्य को आरोपी भाजपा विधायक द्वारा हत्या करवाने की साजिश की निंदा करते हुए मॉब लि़ंचिंग पर रोक लगाने की मांग की।