राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर शहर के मोहनपुर स्थित यू० एन० पैलेस के सभागार में आर्ट ऑफ़ लिविंग और स्किल इंडिया व एन. एस. डी. सी (भारत सरकार) के संयुक्त तत्वाधान में योगा इंस्ट्रक्टर हेतु ऑनलाइन परीक्षा ली गई । दो पालीयों में लिखित और साक्षात्कार आधारित परीक्षा सम्पन्न हुई ।
परीक्षा सत्र के पूर्व उदघाटन सत्र का उदघाटन करते हुए जिले के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि योग तन, मन और आत्मा को जोड़ने की आत्मिक प्रक्रिया का नाम है । योग वर्तमान क्षण में जीने की सीख देता है । उन्होंने ऋषि पतंजलि और धौम्य को समस्तीपुर से जुड़े होने का दावा करते हुए कहा कि यहां के निवासियों को योग परम्परा को आगे बढ़ाने की जरूरत है ।
पूर्व विधायक ने योग के क्षेत्र में श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित आर्ट ऑफ़ लिविंग को मील का पत्थर बताया । उक्त कार्यक्रम को आर्ट ऑफ़ लिविंग के जिला प्रभारी सी ए पंकज ज्योति, स्वयंसेवी संस्था संघ के अध्यक्ष राजीव गौतम, सामाजिक कार्यकर्त्ता अमित गुंजन आदि ने सम्बोधित किया ।
योग परीक्षा का संचालन एवं साक्षात्कार बेंगलुरु से आये आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक रितेश राज, बाला जी एवं नारायण जी पंड्या ने किया. साथ ही टीम के सभी लोगों ने कहा कि समस्तीपुर योग के दृष्टिकोण से बड़ा ही उर्वर है । कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, निर्मला पाठक आदि ने भागीदारी दी ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर शहर के मोहनपुर स्थित यू० एन० पैलेस के सभागार में आर्ट ऑफ़ लिविंग और स्किल इंडिया व एन. एस. डी. सी (भारत सरकार) के संयुक्त तत्वाधान में योगा इंस्ट्रक्टर हेतु ऑनलाइन परीक्षा ली गई । दो पालीयों में लिखित और साक्षात्कार आधारित परीक्षा सम्पन्न हुई ।
परीक्षा सत्र के पूर्व उदघाटन सत्र का उदघाटन करते हुए जिले के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि योग तन, मन और आत्मा को जोड़ने की आत्मिक प्रक्रिया का नाम है । योग वर्तमान क्षण में जीने की सीख देता है । उन्होंने ऋषि पतंजलि और धौम्य को समस्तीपुर से जुड़े होने का दावा करते हुए कहा कि यहां के निवासियों को योग परम्परा को आगे बढ़ाने की जरूरत है ।
पूर्व विधायक ने योग के क्षेत्र में श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित आर्ट ऑफ़ लिविंग को मील का पत्थर बताया । उक्त कार्यक्रम को आर्ट ऑफ़ लिविंग के जिला प्रभारी सी ए पंकज ज्योति, स्वयंसेवी संस्था संघ के अध्यक्ष राजीव गौतम, सामाजिक कार्यकर्त्ता अमित गुंजन आदि ने सम्बोधित किया ।
योग परीक्षा का संचालन एवं साक्षात्कार बेंगलुरु से आये आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक रितेश राज, बाला जी एवं नारायण जी पंड्या ने किया. साथ ही टीम के सभी लोगों ने कहा कि समस्तीपुर योग के दृष्टिकोण से बड़ा ही उर्वर है । कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, निर्मला पाठक आदि ने भागीदारी दी ।