अपराध के खबरें

भारत के अमूल्य रत्न और मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर पूरा राष्ट्र कृतज्ञता के साथ श्रद्धांजलि दिया

राजेश कुमार वर्मा/आफताब आलम

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भारत के अमूल्य रत्न और मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर पूरा राष्ट्र कृतज्ञता के साथ श्रद्धांजलि दे रहा है। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की आज 4थीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है।
इस मौके पर समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर पंचायत में रालोसपा के छात्र प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इससे पूर्व रालोसपा के छात्र प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमे भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए बेलाल राजा ने कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक वैज्ञानिक होने के साथ मनोवैज्ञानिक भी थे। उनको चेहरा पढ़ना भी आता था। वे किसी का भी चेहरा पढ़कर उसके बारे में बता देते थे।
उन्होंने ने कहा कि डॉ.अब्दुल कलाम उस शख्सियत का नाम है,जो जीवनभर ज्ञान के भूखे रहे और जिसमें दूसरों के भीतर भी ज्ञान की भूख जगाने की अद्भुत क्षमता थी। जिसने हमेशा विकास की बात की। फिर वह डेवलेपमेंट समाज का हो या फिर व्यक्ति का ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष आफताब आलम, छात्र नेता रेयाज शेख, महफूज़ आलम, सरफुद्दीन राजा, शाहनवाज आलम, विकाश कुमार, सोनू कुमार, नवीन कुमार, अभिषेक कुमार, सलाउद्दीन, मो०जसीम और अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live