राजेश कुमार वर्मा/ राकेश कुमार ठाकुर
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । सोनभद्र के नरसंहार और उन्नाव रेप कांड के बाद उत्तर प्रदेश की क़ानून - व्यवस्था को लेकर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भाजपा पर हमला बोला है l उन्होंने कहा कि उन्नाव गैंग रेप कांड की पीड़िता के कार एक्सिडेंट ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 'उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है l
विधायक श्री शाहीन ने कहा कि यह चलन बन चुका है जो भी महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उन्हें और प्रताड़ित किया जाता है l उन्होंने आरोप लगाया, ‘सरकार बेटी बचाओ नहीं, बल्कि बेटी डराओ अभियान चला रही है.’ l
आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों ?' उन्होंने यह भी कहा कि , 'इन सवालों के जवाब बिना, क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?'
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के कारण आज भी बेटियां देश में सुरक्षित महसूस नहीं करतीं l