" आरटीआई कानून को कमजोर करने एवं यूपीए कानून में संशोधन के खिलाफ देशव्यापी मुहिम का गवाह बनेगा कोलकाता रैली-प्रो० उमेश
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । आर.टी.आई कानून को कमजोर करने एवं यूपीए कानून में संशोधन के खिलाफ देशव्यापी मुहिम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 30 जुलाई कोलकाता में आहूत रैली सह जन कन्वेंशन में भाग लेने के लिए आज समस्तीपुर स्टेशन से आज करीब 2 सौ लोगों की जत्था ट्रेन से कोलकाता के लिए जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, जिला नेता उपेंद्र राय, महावीर पोद्दार आदि के नेतृत्व में रवाना हुआ।
जिला सचिव प्रो०उमेश उमेश कुमार ने कहा कि अपनी सरकार की चोरी छुपाने एवं सबाल-जबाव से बचने के लिए जनता की लोकतांत्रिक हथियार आरटीआई को मोदी सरकार समाप्त करने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर यूएपीए कानून में संशोधन कर बिना अदालत के फैसले के सरकार द्वारा ही अपने विरोधियों को देशद्रोही साबित करने की भी कोशिश की जा रही है। इसके खिलाफ भाकपा माले देशव्यापी मुहिम शुरू करेगी। इसी मुहिम की पहली कड़ी देशव्यापी कोलकाता रैली सह जन कन्वेंशन 30 जुलाई से 01 अगस्त तक होगी।उक्त जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस को दी। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा