राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर जिले के निवासी प्रखर शिक्षक नेता डॉ० परमानन्द लाभ ने आज पटना में नियोजित शिक्षकों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की घोर निन्दा की है। उन्होंने एक प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर इसे सरकार के ईशारे पर की गई हताशापूर्ण कार्रवाई करार दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के पास कोई सकारात्मक शिक्षानीति नहीं है और शिक्षकों पर दमनात्मक रुख अख्तियार कर बिहार को अशिक्षा के अन्धकार में वह डालना चाहती है। समान काम का समान वेतन शिक्षकों का वाजिब अधिकार है, जिसे सरकार को तुरत देना चाहिए। डॉ लाभ ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि वह विधानमंडल को वित्तरहित क्यों नहीं कर देती है ? सरकार को चुनौती देते हुए यह भी उन्होंने कहा कि यदि हैसियत नहीं है तो वह वित्तरहित शिक्षण संस्थानों को एकबार मान्यता समाप्त कर दे। उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से इस्तीफे की मांग की है।