राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । आइसा नेता के हमलावरों को गिरफ्तार करे पुलिस वरना आंदोलन किया जाऐगा उपयुक्त कथन प्रखंड संयोजक आइसा समस्तीपुर जीतेंद्र सहनी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी करते हुए कहा की बी०आर० बी० कॉलेज समस्तीपुर में छात्र सहायता कैंप के आयोजन के दौरान एबीवीपी के छात्र गुंडों द्वारा आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, कालेज छात्र संघ महासचिव लोकेश राज आदि पर ईंट-पत्थर, डंडे आदि से जानलेवा हमले की निंदा इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, आइसा प्रखंड संयोजक जीतेंद्र सहनी, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने करते हुए पुलिस से अविलंब हमलावरों के सरगना कुंदन कुमार,अभिमन्यु कुमार आदि को गिरफ्तार करने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है। नेताओं ने कहा है कि मुफस्सिल थाना में दर्ज मुकदमा सं०-71/19 वापस कराने की साजिश के तहत ये हमला किया गया है। विद्यास्थली पर इस प्रकार का हमला घोर निंदनीय है। एबीभीपी के गुंडे कालेज में छात्र से नाजायज वसूली भी करते हैं।आइसा एबीवीपी के इस हरकत के खिलाफ मुखर होकर छात्रहित को लेकर लड़ती है। नेताओं ने यह भी कहा कि आइसा एबीवीपी के हमले का संवैधानिक तरीके से जवाब देगी।
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । आइसा नेता के हमलावरों को गिरफ्तार करे पुलिस वरना आंदोलन किया जाऐगा उपयुक्त कथन प्रखंड संयोजक आइसा समस्तीपुर जीतेंद्र सहनी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी करते हुए कहा की बी०आर० बी० कॉलेज समस्तीपुर में छात्र सहायता कैंप के आयोजन के दौरान एबीवीपी के छात्र गुंडों द्वारा आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, कालेज छात्र संघ महासचिव लोकेश राज आदि पर ईंट-पत्थर, डंडे आदि से जानलेवा हमले की निंदा इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, आइसा प्रखंड संयोजक जीतेंद्र सहनी, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने करते हुए पुलिस से अविलंब हमलावरों के सरगना कुंदन कुमार,अभिमन्यु कुमार आदि को गिरफ्तार करने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है। नेताओं ने कहा है कि मुफस्सिल थाना में दर्ज मुकदमा सं०-71/19 वापस कराने की साजिश के तहत ये हमला किया गया है। विद्यास्थली पर इस प्रकार का हमला घोर निंदनीय है। एबीभीपी के गुंडे कालेज में छात्र से नाजायज वसूली भी करते हैं।आइसा एबीवीपी के इस हरकत के खिलाफ मुखर होकर छात्रहित को लेकर लड़ती है। नेताओं ने यह भी कहा कि आइसा एबीवीपी के हमले का संवैधानिक तरीके से जवाब देगी।