राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। बीआरबी कालेज में आइसा के छात्र सहायता कैंप पर एबीवीपी गुंडों का हमला। छात्रसंघ महासचिव लोकेश राज समेत कई धायल।इससे पूर्व भी आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार को एबीवीपी के छात्र गुंडों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया था।केस न उठाने के कारण फिर से कराया हमला।आइसा नेताओं ने कहा की एबीवीपी के छात्रों की गुंडागर्दी के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगा। इसके लिए चाहे वो कितने हमले करवाने का प्रयास करते रहे। उपयुक्त जानकारी इंकलाबी नौजवान सभा के सुरेंद्र कुमार सिंह ने दूरभाष से दी।
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। बीआरबी कालेज में आइसा के छात्र सहायता कैंप पर एबीवीपी गुंडों का हमला। छात्रसंघ महासचिव लोकेश राज समेत कई धायल।इससे पूर्व भी आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार को एबीवीपी के छात्र गुंडों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया था।केस न उठाने के कारण फिर से कराया हमला।आइसा नेताओं ने कहा की एबीवीपी के छात्रों की गुंडागर्दी के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगा। इसके लिए चाहे वो कितने हमले करवाने का प्रयास करते रहे। उपयुक्त जानकारी इंकलाबी नौजवान सभा के सुरेंद्र कुमार सिंह ने दूरभाष से दी।